किसी खिलौने की तरह पहाड़ से गिरी कार, सामने आया दिल दहला देने वाला खौफनाक मंजर

वीडियो में एक कार खाई में गिरती हुई नजर आ रही है, इससे पहले कुछ लोग कार में बैठे शख्स को किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचा लेते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पहाड़ से गिरती कार में से इस तरह लोगों ने शख्स की बचाई जान

गाड़ी चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है ये तो हम सभी जानते हैं, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग अपने साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं. सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियोज देखने को मिलते रहते हैं, जिनमें से कुछ सड़क हादसों को देखकर लोगों के डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं. दुनियाभर में हर दूसरे दिन लोग सड़क हादसों का शिकार होते ही रहते है, जिनमें कभी कुछ लोग मौत की नींद सो जाते हैं, तो कुछ बाल-बाल बचते नजर आते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक कार खाई में गिरती हुई नजर आ रही है, इससे पहले कुछ लोग कार में बैठे शख्स को किसी तरह बाहर निकालकर उसकी जान बचा लेते हैं.

यहां देखें वीडियो

सड़क हादसे का यह वीडियो उड़ा रहा है होश

वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि, एक कार सड़क से नीचे और खाई के बीच हवा में किसी तरह लटकी हुई है. इस बीच कुछ लोग मिलकर कार में सवार शख्स को निकालने की कोशिश करते नजर आते हैं. इस चौंका देने वाले वीडियो को देखकर यकीनन किसी की भी हालत खराब होना लाजिमी है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि, कुछ लोग मिलकर किसी तरह कार में बैठे शख्स को बाहर निकाल ही लेते हैं और उसकी जान बचा लेते हैं.

वीडियो देख कांप जाएगी रूह

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस हैरान कर देने वाले वीडियो को  @cctvidiots नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ रहे हैं. महज 15 सेकंड के इस वीडियो रो अब तक 2.6 मिलियन बार देखा जा चुका है, जबकि 9 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर हैरानी जताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Advertisement

ये भी देखें- मानुषी छिल्लर को एयरपोर्ट पर किया गया स्पॉट

Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में पहुंचे 'पर्यावरण बाबा' ने NDTV से क्या कहा?