गहरी खाई में गिरी गाय को बचाने के लिए लोगों ने मुसीबत में डाली अपनी जान
इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें लोगों के एक समूह को पहाड़ की चोटी से एक गाय (Cow) को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए दिखाया गया है. वायरल वीडियो (Viral Video) में बचावकर्मी एक लाइन में खड़े होकर एक लंबी रस्सी का उपयोग करके कुछ खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं. उनमें से एक किनारे के करीब है और गाय की स्थिति को देखने के लिए लगातार ढलान से नीचे झांकता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो रेडिट पर सामने आया है और पोस्ट पर हुए कमेंट्स के अनुसार, हो सकता है कि जानवर घास चरते हुए या इधर-उधर भटकते हुए पहाड़ी से गिर गया हो.
वीडियो पोस्ट करने वाले Reddit यूजर ब्राउनबोइसपीक्स ने कहा कि इसे महाराष्ट्र के पनवेल में कैद किया गया है.
देखें Video:
Featured Video Of The Day
Top International Headlines March 4: Trump का Zelenskyy को बड़ा झटका | Russia Ukraine War | Putin