"हम त्रस्त हो गए, अब और कितने साल देखनी होगी फिल्म?", 'सूर्यवंशम' को लेकर यूज़र ने लिखा पत्र

इस फिल्म के बारे में एक यूज़र ने पत्र लिखा है, जो वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है- हमलोगों ने पूरी कहानी जान ली है. हीरा ठाकुर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो चुकी है. अब हमलोग जानना चाहते हैं कि अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण सैट मैक्स चैनल पर होगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

यूं तो टीवी पर हमने कई फिल्में देखी होंगी, मगर हम में से शायद ही कोई बचा होगा, जिसने बॉलिवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म सूर्यवंशम नहीं देखी होगी. सूर्यवंशम एक ऐसी फिल्म बन चुकी है, जो फ्लॉप होते हुए भी सुपरहिट साबित हुई है. मूवी चैनल सेट मैक्स (SET Max) के पास सूर्यवशंम के सैटलाइट राइट्स थे और इस चैनल ने फिल्म को इतना दिखाया कि 'सूर्यवशंम' से सेट मैक्स का नाम भी जुड़ गया. ऐसा कोई सप्ताह नहीं है, जब इस फिल्म का प्रसारण ना हुआ हो. देश का बच्चा-बच्चा इस फिल्म की कहानी से अवगत हो चुका है. हालांकि, सोशल मीडिया पर अब इस फिल्म का मज़ाक उड़ रहा है. इस फिल्म पर एक यूज़र ने चिठ्ठी भी लिखी है, जो काफी वायरल हो रही है.

चिट्ठी देखें


इस फिल्म के बारे में एक यूज़र ने पत्र लिखा है, जो वायरल हो रहा है. पत्र में लिखा है- हमलोगों ने पूरी कहानी जान ली है. हीरा ठाकुर के बारे में अच्छे से जानकारी प्राप्त हो चुकी है. अब हमलोग जानना चाहते हैं कि अब कब तक इस फिल्म का प्रसारण सैट मैक्स चैनल पर होगा.

रजत कुमार के फेसबुक यूज़र ने इस पोस्ट को शेयर किया है. 34 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस तस्वीर को लाइक किया है, वही, इस तस्वीर पर 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिले हैं. इस पोस्ट पर कई यूज़र्स ने कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- राधा अभी नौकरी पे हैं या रिटायर हो गयी, ये भी जोड़े प्रार्थना पत्र में. वहीं एक अन्य यूज़र नेे कमेंट करते हुए लिखा है- अब तो मेरा बेटा भी बस खरीदने को कह रहा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान