अप्रेजल हुआ या नहीं! जेप्टो, ब्लिंकिंट और इंस्टामार्ट दे रहे मजेदार जवाब, देख नहीं रुक रही लोगों की हंसी

अप्रेजल के मौसम पर डिलीवरी एप्स के इस मजाकिया अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा है. कई सारे यूजर्स ने इस तरह के सर्च रिजल्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अप्रेजल लिखने पर जेप्टो, ब्लिंकिंट और इंस्टामार्ट दे रहे मजेदार जवाब

अप्रैल-मई का महीना हर नौकरीपेशा वाले के लिए खास होता है क्योंकि ये अप्रेजल वाला माह है. इस बीच पीनट्स फॉर अप्रेजल (Peanuts For Appraisals) ट्रेंड वाले ज़ेप्टो, ब्लिंकिट, स्विगी के चुटीले मजाक ने इंटरनेट को लोटपोट कर दिया है. एक मार्केटिंग प्रोफेशनल ने देखा कि ज़ेप्टो ऐप में "अप्रेजल" टाइप करने पर, सचमुच मूंगफली आती है.

एक्स यूजर हर्षिता ने एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "ब्रांड मोमेंट मार्केटिंग में बहुत अच्छे हैं. जब आप @ZeptoNow पर 'अप्रेजल' खोजते हैं, तो आपको मूंगफली मिलती है! यह पागलपन है, है न?" स्क्रीनशॉट में सर्च ऑपशन में अप्रेजल लिखा हुआ नजर आ रहा है और खोज परिणाम में में मूंगफली के स्नैक्स दिखाई दे रहे हैं.

अप्रेजल के मौसम पर डिलीवरी एप्स के इस मजाकिया अंदाज ने लोगों का ध्यान खींचा है. कई सारे यूजर्स ने इस तरह के सर्च रिजल्ट्स के स्क्रीनशॉट शेयर किए. दिलचस्प बात यह है कि इस मजेदार स्टंट में ज़ेप्टो अकेला नहीं है. स्विगी इंस्टामार्ट पर भी कुछ ऐसे ही रिजल्ट्स मिल रहे हैं. जबकि ब्लिंकिट एक कदम आगे जाता है, जब आप "अप्रेजल" खोजते हैं तो न केवल मूंगफली की चिक्की ही नहीं बल्कि रसोई के बर्तन भी पेश किए जा रहे हैं.

हालांकि किसी भी ऐप ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है कि यह एक मार्केटिंग स्टेप है या बस एक संयोग. ज़ेप्टो ने पहले इस थीम का संकेत दिया था. हाल ही में इंस्टाग्राम रील में, प्लेटफ़ॉर्म ने दो डिलीवरी एजेंटों को मक्खन और मूंगफली के साथ एक ऑफिस में चलते हुए दिखाया, जो कि चापलूसी के लिए मूंगफली के साथ पुरस्कृत होने का एक मज़ाकिया तंज था.

Advertisement

चाहे प्लांड हो या आकस्मिक, यह मज़ाक इंटरनेट यूजर्स के दिलों में घर कर गया है. एक यूजर ने लिखा, "पोस्ट अप्रेजल इफेक्ट." एक अन्य यूजर ने लिखा, "आजकल मार्केटिंग पागलपन है."

ये भी पढ़ें: जॉब अलर्ट! दुबई में 83 लाख रुपये मिलेगी सैलरी, बस करना होगा ये काम, जानें कैसे करना है अप्लाई

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Election: Tejashwi Yadav बन सकते है CM Face, राहुल संग करेंगे प्रचार? महागठबंधन में क्या हलचल
Topics mentioned in this article