ट्रैफिक में फंसी महिला ने कार में बैठकर छीली मटर, वायरल हुई फोटो पर यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स

एक बार फिर सोशल मीडिया पर बेंगलुरु के ट्रैफिक से जुड़ा एक पोस्ट लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें ट्रैफिक में फंसी एक महिला ने कुछ ऐसा किया की, सब हैरान रह गए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
कार की सीट पर रखी सब्जियां.

Women Peels Peas While Stuck In Bengluru Traffic: बेंगलुरु (Bengaluru) अपने ट्रैफिक के लिए जाना जाता है, जहां छोटी दूरी तय करने के लिए भी लोगों का अच्छा खासा समय लग जाता है. बेंगलुरु के ट्रैफिक से तो हर कोई वाकिफ है. सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रैफिक के दौरान के कई सारे मजेदार किस्से सुनने को मिल ही जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही मामला इंटरनेट पर छाया हुआ है, जो इन दिनों चर्चा में है. दरअसल, बेंगलुरु (Bengaluru traffic) में हाल ही में ट्रैफिक में फंसी एक महिला ने कुछ ऐसा किया की, सब हैरान रह गए. जानें मह‍िला क‍ि इस वायरल पोस्‍ट में क्‍या है.

ग्रीनपीस इंडिया (Greenpeace India) की एक रिपोर्ट के अनुसार, बेंगलुरु में कार उपयोगकर्ताओं के लिए 10 किलोमीटर की मानक यात्रा दूरी तय करने में औसत आवागमन का समय आमतौर पर न्यूनतम एक घंटा माना जाता है. हाल ही में बेंगलुरु की एक महिला ने बताया कि, कैसे उन्होंने ट्रैफिक में फंसने के दौरान अपने समय का सदुपयोग किया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर वायरल इस पोस्ट में एक तस्वीर नजर आ रही है, जिसमें ट्रैफिक में फंसी एक महिला समय बचाने के लिए सब्जी छीलने का काम करती नजर आई.

यहां देखें पोस्ट

एक्स पर इस पोस्ट को @malllige नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. पोस्‍ट में प्रिया नाम की एक यूजर ने बताया क‍ि, उसने शहर में ट्रैफिक में फंसने के दौरान सब्जियां छि‍लकर उसका प्रोडक्‍ट‍िव इस्‍तेमाल करने की कोशि‍श की है. इस पोस्ट में कार की फ्रंट सीट पर ट्रैफ‍िक जाम में फंसने के दौरान छिली हुई सब्जियां रखे हुए फोटो श‍ेयर की गई है 

Advertisement

इस वायरल पोस्ट पर यूजर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इसे अपने बॉस को भेज रहा हूं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह काफी प्रोडक्‍ट‍िव है.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'अरे…आपने प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी का एक नया मानदंड स्थापित किया है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'पीक आवर्स के दौरान बेंगलुरु में यात्रा करते समय सीखने, हासिल करने और बढ़ने के लिए बहुत कुछ है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election: BJP Headquarter में Waqf पर बोले PM Modi 'संविधान में वक्फ कानून का कोई स्थान नहीं'