अपनी ही सर्जरी के दौरान महिला बजाती रही वायलिन, वीडियो देख शॉक्ड हुए लोग

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है, जिसमें एक महिला खुद अपने ही ऑपरेशन के दौरान म्यूजिक में डूबी नजर आई, जिसे वो खुद प्ले करती नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सर्जरी के दौरान वायलिन बजाती महिला की तस्वीर.

इमेजिन कीजिए अगर आपका कोई करीबी ऑपरेशन थियेटर में हो. इस सोच के साथ क्या आप संगीत का आनंद ले पाएंगे. या अपना कोई पसंदीदा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा सकेंगे. शायद नहीं, लेकिन हाल ही में वायरल एक महिला का वीडियो देख आपको अपने जवाब पर फिर विचार करना पड़ सकता है. किसी करीबी के ऑपरेशन की बात तो छोड़िए ये महिला खुद अपने ऑपरेशन के दौरान ही म्यूजिक में डूबी नजर आई. म्यूजिक भी ऐसा जिसे प्ले भी वो खुद ही कर रही थी. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स की खूब मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है. अधिकांश लोग सवाल पूछ-पूछ कर परेशान हैं.

यहां देखें वीडियो

ब्रेन सर्जरी के दौरान बजाया वायलिन

इंस्टाग्राम पर वायलिन हेड नाम के अकाउंट से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला की ब्रेन सर्जरी होती नजर आ रही है. साफ दिखाई दे रहा है कि, दो सर्जन महिला के दिमाग की सर्जरी करते दिखाई दे रहे हैं, जिस महिला की सर्जरी हो रही है वो पूरी तरह वायलिन की धुन में डूबी नजर आ रही है. सिर्फ इतना ही नहीं वो खुद इस वायलिन को बजा भी रही है. जब उसके दिमाग पर डॉक्टर्स तेजी से काम कर रहे हैं, तब पूरी तसल्ली के साथ महिला लेटे-लेटे वायलिन बजा रही है.

Advertisement

यूजर्स का मिला जुला रिएक्शन

इस वीडियो को देखकर लोगों का रिएक्शन मिला-जुला है. कुछ यूजर्स महिला के हौसले की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग ये देखकर हैरान हैं कि, सर्जरी के दौरान इस खूबसूरती से कोई भी इंस्ट्रूमेंट कैसे बजाया जा सकता है. कुछ यूजर्स का ये भी सवाल है कि, क्या इस तरह से सर्जन का ध्यान नहीं भटकेगा, तो कुछ यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि क्या सर्जरी के दौरान महिला को कोई दर्द या दूसरा अहसास नहीं हो रहा था. हालांकि, वीडियो पर कैप्शन लिखकर ये साफ कर दिया गया है कि, ब्रेन के कॉर्डिनेशन को जज करने के लिए उसे इस तरह म्यूजिक प्ले करने के लिए कहा गया है. इन जिज्ञासाओं के बीच खबर लिखे जाने तक वीडियो को एक लाख 82 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके थे.

Advertisement

ये भी देखें- दीपिका पादुकोण ब्लैक ड्रेस में मुंबई एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट

Featured Video Of The Day
Rajasthan में परीक्षा में नकल रोकने के लिए ड्रेस कोड लागू | MetroNation@10