वंदे भारत के वेटर ने गलती से सर्व कर दी नॉन वेज थाली, तो यात्री ने गुस्से में मार दिया थप्पड़, देखिए आगे क्या हुआ...

26 जुलाई को इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले यात्री कुणाल वर्मा ने घटना के बारे में बताते हुए एक्स पर वीडियो साझा किया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
वंदे भारत के वेटर ने गलती से सर्व कर दी नॉन वेज थाली

हावड़ा से रांची तक वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में यात्रा कर रहे एक यात्री ने यात्रा के दौरान "गलती से" मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर वेटर को थप्पड़ मार दिया. 26 जुलाई को इस घटना को रिकॉर्ड करने वाले यात्री कुणाल वर्मा ने घटना के बारे में बताते हुए एक्स पर वीडियो साझा किया.

बुजुर्ग शख्स ने अपनी यात्रा के दौरान शाकाहारी भोजन का ऑर्डर दिया था, लेकिन इसके बजाय उसे मांसाहारी भोजन परोसा गया. अपने पोस्ट में वर्मा ने कहा कि वंदे भारत यात्री ने अपनी थाली पर लेबल नहीं देखा और उसका एक हिस्सा खा लिया.

यह महसूस करने पर कि खाना शाकाहारी नहीं था, नाराज़ होकर उसने वेटर को थप्पड़ मार दिया - इस हरकत से सह-यात्री भड़क गए. अन्य यात्रियों ने बुजुर्ग शख्स की आलोचना की और उनसे वेटर से माफी मांगने को कहा जो रो रहा था.

यात्रियों ने एकसाथ मिलकर कहा, "माफी मांगो, जबकि कई अन्य लोगों ने उसकी निंदा की, "आप एक गरीब आदमी को कैसे मार सकते हैं?"

देखें Video:

कुणाल द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में, बुजुर्ग शख्स को एक सह-यात्री के साथ बहस करते देखा गया. एक शख्स ने उन्हें 'ओवरस्मार्ट' कहते हुए कहा, 'आपको खुद पर शर्म आनी चाहिए.'

Advertisement

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्वी रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (CPRO)प्रकाश चरण ने कहा, 'हां, यह गलती से परोसा गया था, लेकिन उन्होंने इसे नहीं खाया.' यात्री द्वारा थप्पड़ मारने की घटना से सह-यात्री नाखुश थे और बाद में मामला सुलझ गया.'

कई सोशल मीडिया यूजर्स ने वेटर के साथ मारपीट करने के लिए बुजुर्ग यात्री की भी आलोचना की. एक यूजर ने कहा, ''आप कानून अपने हाथ में नहीं ले सकते.''

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: यूक्रेन पर ही दागकर रूस ने की नई मिसाइल टेस्टिंग | Vladimir Putin | NDTV India
Topics mentioned in this article