अब लोगों के लिए मोबाइल उतना ही जरूरी हो चुका है, जितना जीने के लिए सांसें जरूरी होती हैं. फिर हम चाहे जहां भी हों हमारे पास मोबाइल हमेशा रहता है. यहां तक कि लोग बाथरूम में भी मोबाइल लेकर जाते हैं. अब जब मोबाइल इतना जरूरी है, तो इसका चार्ज रहना भी उतना ही जरूरी है क्योंकि अगर हमारे मोबाइल में बैटरी नहीं होगी को हम किसी से बात कैसे करेंगे. ऐसे में बाहर रहते लोगों के मोबाइल में जैसे ही बैटरी कम होने लगती है तो लोग परेशान होने लगते हैं कि अब इसे कैसे चार्ज किया जाए. यही वजह है कि लोग चाहे कुछ भी भूल जाएं लेकिन अपने मोबाइल को चार्ज करना कभी नहीं भूलते.
वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए किसी भी तरह का जुगाड़ करने से पीछे नहीं हटते. ऐसे लोग केवल चार्जर ही नहीं बल्कि पूरा का पूरा एक्सटेंशन अपने साथ लेकर ही चलते हैं. फिर चाहे ट्रेन में ही इसका इस्तेमाल क्यों न करना पड़ जाए. कुछ ऐसा ही किया एक शख्स ने, जब उसने अपना मोबाइल चार्ज करने के लिए ट्रेन के कोच में ही पावर एक्सटेंशन लगा दिया. जैसे ही आरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने उसका कारनामा देखा तो तुरंत उसे फटकार लगाई और एक्सटेंशन को हटवा दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
देखें Video:
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक शख्स ने पावर एक्सटेंशन बोर्ड को ट्रेन के स्विच बोर्ड से कनेक्ट करके दूसरी सीट तक पहुंचाया हुआ था. जिससे वह अपना मोबाइल चार्ज कर रहा था. यह देखकर वीडियो बना रहा शख्स कहता है- तुमने तो पावरहाउस बना दिया है. अपनी मर्जी से हटाओ इसे. अपने ही मन से पिट कर दोगे. इसके बाद दूसरे यात्री कहते हैं हटा दो बेटा इसे हटा दो. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ऐसी गलती, गलती से भी न करें.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @rickyravindrarajawat नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 12 हज़ार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर लोग ढेरों कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- थोड़ा तार कम पड़ गया नहीं तो घर मे भी इसी से लाईट जला लेता. दूसरे यूजर ने लिखा- हर जगह जुगाड़. तीसरे यूजर ने लिखा- सर इसे रेलवे में जॉब दे दो. वैसे इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.