VIDEO:5 रुपये का Parle-G गाज़ा में बिक रहा ₹2400 में, बच्चे की खुशी देख लोगों की भर आई आंखें

Parle-G Biscuit: 5 रुपये वाला Parle-G बिक रहा है 2400 में...गाज़ा में बच्चे ने खाया तो आंखें भर आईं, सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहे इस वीडियो ने लोगों को कर दिया इमोशनल.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
गाजा में 5 रुपये का Parle-G बिस्किट 2,400 रुपये में बिक रहा है.

Parle-G which costs Rs 5 is being sold in Gaza for Rs 2400: सोशल मीडिया पर इन दिनों वायरल हो रहा एक वीडियो लाखों लोगों को इमोशनल कर चुका है. यह वीडियो गाज़ा (Gaza) से सामने आया है, जहां युद्ध और तबाही के बीच एक बच्चा भारत का जाना-पहचाना बिस्किट 'Parle-G' खाता नजर आ रहा है, लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली है, वो ये कि इस बिस्किट का पैकेट वहां 24 यूरो (2,342 रुपये) से अधिक में बेचे जा रहे हैं. जी हां, वही बिस्किट जो भारत में सिर्फ 5 रुपये में मिल जाता है.

यहां देखें वीडियो

युद्ध के बीच बच्चे ने खाया Parle-G (Gaza Parle-G Biscuit video)

वीडियो में एक छोटा बच्चा बेहद सादगी और खुशी के साथ Parle-G बिस्किट खा रहा है. उसके चेहरे पर वो मुस्कान है, जो भूख और दर्द के बीच भी मिठास घोल देती है. यह दृश्य इंटरनेट यूज़र्स को इतना भावुक कर गया कि लोग वीडियो पर कमेंट करते हुए रो पड़े. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने लिखा कि, यह सिर्फ एक बिस्किट नहीं, बल्कि ज़िंदगी की उम्मीद, बचपन की याद और सुकून का एक छोटा सा टुकड़ा है. एक यूज़र ने लिखा, 'हमारे लिए Parle-G एक आम चीज है, लेकिन उस बच्चे के लिए वो किसी जादू से कम नहीं.' एक अन्य ने लिखा, 'यह वीडियो देख कर समझ आता है कि जंग किसी का भला नहीं करती.'

गाज़ा में Parle-G का पैकेट ₹2400 में (Parle-G Biscuit Gaza Viral Video)

गाज़ा में चल रही जंग और आर्थिक हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि रोज़मर्रा की जरूरत की चीजें भी अब वहां लग्ज़री बन चुकी हैं. खाने-पीने की वस्तुएं बेहद महंगी हो चुकी हैं और भारत से गया हुआ एक छोटा सा बिस्किट वहां हजारों में बिक रहा है. यह वायरल वीडियो सिर्फ एक बच्चे और एक बिस्किट की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन सभी भावनाओं का प्रतीक बन चुका है, जो युद्ध में फंसे आम लोगों की तकलीफ और मासूमियत को दर्शाता है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर एक बार फिर इंसानियत और शांति की अहमियत को उजागर किया है. लोग कह रहे हैं, 'अगर एक Parle-G किसी की आंखों में खुशी ला सकता है, तो सोचिए शांति क्या कर सकती है.'

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
Pakistan को PM Modi की सीधी चेतावनी | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon