पेरिस में दिखा ''कच्चा बादाम'' का जादू, जबर्दस्त डांस के साथ विदेशी शख्स ने लोगों को लुभाया

सोशल मीडिया पर  ‘कच्चा बादाम’ सॉन्ग (Kacha Badam Song) ने धमाल मचा रहा है. लोगों को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आ रहा है. सभी लोग इस गाने पर रील्स बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

सोशल मीडिया पर  ‘कच्चा बादाम' सॉन्ग (Kacha Badam Song) ने धमाल मचा रहा है. लोगों को ये गाना बहुत ही ज़्यादा पसंद भी आ रहा है. सभी लोग इस गाने पर रील्स बनाकर इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. ये गाना पटना से पेरिस तक धूम मचा रहा है. पश्चिम बंगाल के रहने वाले भुबन बड्याकर (Bhuban Badyakar) ने इस गाने को गाया है. वायरल होने के बाद लोग इस गाने पर जमकर डांस कर रहे हैं.

देखें वीडियो

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि पेरिस का एक लड़का ‘कच्चा बादाम' गाने पर जबरदस्त डांस कर रहा है. यह डांस लोगों को बहुत ज़्यादा पसंद आ रहा है. इस लड़के को डांस करते हुए देखकर यह बिल्कुल नहीं लग रहा कि वह किसी दूसरे देश का है. इस वीडियो पर लोगों के रिएक्शन्स आ रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर jikamanu नाम के इंस्टाग्राम यूज़र ने शेयर किया है. इस वीडियो पर लाखों व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो को 23 हज़ार से ज़्यादा लोगों के लाइक्स मिल चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: महाजंग का सायरन Russia Ukraine War: पुतिन का बारूदी प्रण और विध्वंसक रण! | X Ray Report | Putin | Zelenskyy..अगला टारेगट कौन? | X Ray Report | Putin | Zelenskyy