माइलेज ज्यादा देइहा...दुसरा के ठोकिहा... नई बाइक की पूजा करते हुए पंडित जी ने पढ़ा अनोखा मंत्र, सुनकर लोटपोट हुए लोग

वीडियो में देखने वाली दिलचस्प चीज जो है, वो है पंडित जी की पूजा करने का तरीका.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माइलेज ज्यादा देइहा...दुसरा के ठोकिहा... नई बाइक की पूजा करते हुए पंडित जी ने पढ़ा अनोखा मंत्र

सोशल मीडिया पर कब, क्या वायरल हो जाए, इस बात का अंदाज़ा तो कोई भी नहीं लगा सकता है. अक्सर नए-नए मजेदार और खतरनाक वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार तो ऐसे वीडियो भी देखने को मिलते हैं, जिन्हें देखकर हम हंसते-हंसते लोटपोट हो जाते हैं या फिर हमें अपनी आंखों पर भरोसा ही नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर हंसते-हंसते आपके पेट में दर्द होने लगेगा और आप इस वीडियो को बार-बार देखना और दोस्तों को शेयर भी करना चाहेंगे.

वायरल हो रहे इस वीडियो में दिखाया है कि एक शख्स नई बाइक (New Bike) खरीदकर सीधे मंदिर पहुंता है और वहां वो पंडित जी (Pandit Ji) से बाइक की पूजा करवाता है. वीडियो में देखने वाली दिलचस्प चीज जो है, वो है पंडित जी की पूजा करने का तरीका. दरअसल, इस वीडियो में पंडित जी बाइक की पूजा तो पूरे विधि विधान से कर रहे हैं, लेकिन पूजा के दौरान वो जो मंत्र पढ़ रहे हैं. वो काफी अनोखा है. पंडित जी बाइक की पूजा करते हुए कहते हैं 'जय हो विश्वकर्मा भगवान.' इसके बाद गाड़ी की तरफ इशारा करते हुए पंडितजी ने अनोखा मंत्र पढ़ा और कहा, 'खूब शांति से रइहा, माइलेज ज्यादा देइहा और मोबिल कम खइहा. दुसरा के ठोकिहा, अपने का न ठोकइहा. पंचर मत होइहा जल्दी. हवा टाइम-टाइम से तू लेइहा.' 

देखें Video:

Advertisement

ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोगों को बहुत पसंद भी आ रहा है. लोग इस वीडियो को बार-बार देख रहे हैं, क्योंकि वीडियो है ही इतना मजेदार. वीडियो को इंस्टाग्राम पर naughtyworld_ नाम के पेज से शेयर किया गया है. वीडियो को अबतक 2 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- गजब हैं पंडित जी. दूसरे ने लिखा- क्या मंत्र बनाया है पंडित जी ने.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack:Maharashtra की ज़मीन पर छिड़ी है बांग्लादेशी घुसपैठियों के ख़िलाफ़ बड़ी मुहिम!