पाकिस्तान के अरशद ने 90 मीटर पार भाला फेंक जीता गोल्ड, नीरज ने कहा- आगे के लिए तैयार रहें

नीरज चोपड़ा ने लिखा है- गोल्ड मेडल के लिए बधाई अरशद भाई. 90 मीटर पार करने के लिए भी बधाई. आगे के कॉम्पीटिशन के लिए बधाई. वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है- यह कितनी प्यारी दुनिया है. कैसे दो गोल्ड मेडलिस्ट एक दूसरे का सम्मान कर रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

Arshad Nadeem Wins Gold: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में पड़ोसी देश पाकिस्तान के अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने एक नया रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया. इसकी चर्चा पाकिस्तान के साथ-साथ पूरी दुनिया में हो रही है. उन्होंने यहां जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड अपने नाम कर लिया. देखा जाए तो अरशद के कारण पाकिस्तान को जैवलीन थ्रो में पहला गोल्ड मेडल मिला है. पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 90.18 मीटर दूर भाला फेंक कर अपने देश के लिए गोल्ड जीता है. यह रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा भी नहीं बना पाए हैं. इस बार चोट के कारण नीरज चोपड़ा कॉमनवेल्थ गेम्स में भाग नहीं ले पाए थे. अरशद की इस खुशी पर उन्होंने बधाई भेजी है, जिसे देश के जानेमाने उद्योपति आनंद महिंद्रा ने शेयर किया है.

ट्वीट देखें

नीरज चोपड़ा ने लिखा है- गोल्ड मेडल के लिए बधाई अरशद भाई. 90 मीटर पार करने के लिए भी बधाई. आगे के कॉम्पीटिशन के लिए बधाई. वहीं इस पोस्ट को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा है- यह कितनी प्यारी दुनिया है. कैसे दो गोल्ड मेडलिस्ट एक दूसरे का सम्मान कर रहे हैं. 

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने भी बधाई दी है.

यह मेडल पाकिस्तान के लिए बेहद ही खास है. पिछले 56 साल में पाकिस्तान के एक भी एथलेटिक्स ने मेडल हासिल नहीं किया था, मगर अरशद ने मेडल जत कर देश का नाम रौशन किया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing पर जारी खींचतान, Upendra Kushwaha संग बनेगी बात ?