इस पाकिस्तानी सिंगर का वायरल वर्ल्ड कप सॉन्ग सुन नहीं रुक रही लोगों की हंसी, बोले- कमाल का टैलेंट है, छिपा कर रखो

सोशल मीडिया पर चाहत फतेह अली खान का एक मजेदार वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े ही फनी अंदाज में अपनी टीम को चीयर करते और जीत की कामना करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
जीतेंगे भाई जीतेंगे, पाकिस्तान के वायरल सिंगर ने बाबर आजम की टीम के लिए बनाया मजेदार गाना

Pakistani Singer Viral World Cup 2023 Song Viral: क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब खत्म हुआ है, आज (गुरुवार Thursday) से ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) की शुरुआत हो रही है. सभी देशों की टीमों और वहां के लोग वर्ल्ड कप (World Cup) को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं. इस बीच खुद को पाकिस्तानी सिंगर (Pakistani singer) क्लेम करने वाले चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan Video) का एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह बड़े ही फनी अंदाज (funny video) में अपनी टीम को चीयर (cheering team) करते और जीत की कामना करते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर जमकर वायरल (viral) हो रहा है, इसे महज कुछ घंटों में 1 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

वीडियो में चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan is seen cheering the Pakistan cricket team) पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को चीयर (viral World Cup anthem) करते नजर आ रहे हैं. वह झूमते और गाते (dancing and singing) हुए अपनी टीम के लिए जीत (victory) की कामना कर रहे हैं. गाने के बोल (lyrics of the song) हैं, 'जीतेंगे भई जीतेंगे' (Jeetenge bhai jeetenge). इस वीडियो को पाकिस्तानी सिंगर अली जफर (Pakistani singer Ali Zafar) ने भी शेयर किया है. कैप्शन में अली जफर ने लिखा, 'ये नहीं हो सकता. उन्होंने मेरे बिजी शेड्यूल का फायदा उठाया है. ये ठीक नहीं है, इनकी बराबरी कभी नहीं हो सकती.'

Advertisement
Advertisement

आ रहे फनी कमेंट्स

वायरल हो चुके इस वीडियो पर लोग बेहद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई कमाल का टैलेंट हैं, इसे छिपा कर रखो. दूसरे ने लिखा, हे भगवान, मेरे कान. तीसरे ने लिखा, ऐसा गाना गाने पर तो छह महीने की जेल होनी चाहिए. चौथे ने लिखा, ब्यूटीफुल वॉइस, गॉड ब्लास्ट यू. बता दें कि गुरुवार से क्रिकेट ओडीआई वर्ल्ड कप की शुरुआत हो रही है, दोपहर 2 बजे से पहला मैं इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel Iran conflict: इज़रायल ने माना कि Tehran में Ismail Haniyeh को उसने ही मारा | NDTV Duniya