नुसरत फतेह अली खान, राहत फतेह अली खान के नाम से आप सभी खूब वाकिफ होंगे. इन के गाने भी खूब सुने ही होंगे. मखमली आवाज के साथ कानों में सुरीलापन घोलने वाली इनकी आवाज भुलाए नहीं भूली जा सकती. इस पाकिस्तानी संगीत घराने के अलावा भी एक ऐसा सिंगर है, जिसका नाम है चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan). ये नाम सुनकर आप कंफ्यूज हो सकते हैं कि, क्या ये कोई ऐसा सिंगर है, जिसका वास्ता इसी संगीत घराने से है, तो इसका जवाब है नहीं. चाहत फतेह अली खान का दोनों दिग्गज सिंगर या उनके परिवार से कोई लेना देना नहीं है, लेकिन उनके सिंगिंग शोज खासे डिमांड में रहते हैं और उन पर नोटों की खूब बारिश भी होती है. न हो यकीन तो आप इस वायरल वीडियो को जरूर देख सकते हैं.
यहां देखें वीडियो
चाहत फतेह अली खान का सिंगिंग वीडियो
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि, काले कुर्ते और पजामे में एक शख्स मंच पर खड़ा है और गाने गा रहा है. गाने के बोल हैं 'अक्कड़ बक्कड़ बम्बे हो.' काले कुर्ते पजामे वाला शख्स ही उस्ताद चाहत फतेह अली खान है, जिस पर खूब नोटों की बरसात हो रही है. बटकेटरर नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने चाहत फतेह अली खान का वीडियो शेयर किया है, जिसका कैप्शन दिया गया है, अवाम की पुरजोर फरमाइश के बाद आपकी खिदमत में उस्ताद चाहत फतेह अली खान एक दफा फिर हाजिर हैं, इंजॉय करें. हालांकि, इस वीडियो पर बहुत से लोगों ने नाराजगी जताई है कि, जब पाकिस्तान में खाने को नहीं है तो इस तरह नोट क्यों उड़ाए जा रहे हैं.
कौन है चाहत फतेह अली खान?
चाहत फतेह अली खान का असल नाम काशिफ राणा हैं, जो लाहौर में पैदा हुए हैं. उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पढ़ाई पूरी की. इंग्लैंड से पढ़ कर लौटने के बाद चाहत फतेह अली खान लाहौर क्रिकेट टीम से क्रिकेट खेलने लगे. लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपने म्यूजिक वीडियो बनाना शुरू किए और हिट हो गए. उसके बाद वो अपने स्टेज नेम चाहत फतेह अली खान के नाम से ही सुर्खियां बटोरते हैं.
ये Video भी देखें: Hamida Banu ने पुरुष इंटरनेशनल पहलवान को डेढ़ मिनट में चटाई थी धूल