शेर के बच्चे को कार में बैठाकर घुमा रहे थे लोग, पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया Video, देखकर भड़की पब्लिक

कार के अंदर बैठे मुफासा नाम के शेर के बच्चे (Lion Cub) को दिखाने वाले आश्चर्यजनक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. यह क्लिप, जिसे उम्ब्रीन इब्राहिम फ़ोटोग्राफ़ी द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शेर के बच्चे को कार में बैठाकर घुमा रहे थे लोग

अक्सर ऐसा होता है कि जब हम कहीं ट्रैफिक में फंसे होते हैं, तो इस दौरान कोई न कोई नई या अनोखी चीज से हमारा आमना सामना हो जाता है. या फिर कई बार ट्रैफिक में ही हमें कोई ऐसा इंसान मिल जाता है, जिससे मिलने के बारे में हमने सोचा भी नहीं होता. लेकिन, हममें से किसी ने भी सपने में भी ट्रैफिक के बीच शेर को देखने के बारे में कभी नहीं सोचा होगा. जी हां, ऐसा हुआ पाकिस्तान (Pakistan) में और ये वीडियो अब वायरल हो रहा है.

एक कार के अंदर बैठे मुफासा (Mufasa) नाम के शेर के बच्चे (Lion Cub) को दिखाने वाले आश्चर्यजनक वीडियो ने इंटरनेट पर तूफान ला दिया है. यह क्लिप, जिसे उम्ब्रीन इब्राहिम फ़ोटोग्राफ़ी द्वारा इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर किया गया था, एक ऐसा दृश्य दिखाता है जो किसी भी दर्शक को बार-बार देखने पर मजबूर कर देगा. जैसे ही काले रंग की कार ट्रैफिक सिग्नल पर रुकती है, कोई पालतू कुत्ता या बिल्ली नहीं, बल्कि एक छोटा शेर का बच्चा कार की खिड़की से बाहर झांकता हुआ नजर आता है.

देखें Video:

Advertisement

वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे शेर शावक गाड़ी में बैठकर बड़े आराम से इधर-उधर नज़रें घुमाकर देख रहा है. वो बड़े आराम से बिल्कुल इंसानों की तरह गाड़ी में बैठा है और रास्ते से आते-जाते लोग उसे हैरानी से देख रहे हैं और उसका वीडियो बना रहे हैं. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है, कैमरे के पीछे की महिला को कार में बैठे लोगों से उनके प्यारे साथी के बारे में पूछताछ करते हुए सुना जा सकता है.

Advertisement

Advertisement

हालांकि, इस वीडियो को देख इंटरनेट यूजर्स काफी नाराज़ होने लगे. उनका कहना है कि ये कोई पालतू जानवर नहीं, जो इसे इस तरह रखा जाए. ऐसे जानवरों को आज़ाद कर देना चाहिए. शेर के बच्चे को कार में सफर करते देख लोग हैरान रह गए. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? कमेंट करके बताइए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines May 20 | Vijay Shah पर Chirag Paswan का बड़ा बयान | Colonel Sofiya Qureshi | SC | SIT
Topics mentioned in this article