पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया लकड़ी बिनती छोटी बच्ची का प्यारा Video, मासूमियत पर फिदा हुए लोग

स्कार्दू की बर्फ से ढकी घाटी में प्यारी सी बच्ची को लकड़ी इकट्ठा करते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान जैनब के रूप में हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पाकिस्तानी फोटोग्राफर ने शेयर किया लकड़ी बिनती छोटी बच्ची का प्यारा Video

पाकिस्तानी फोटोग्राफर (Pakistani photographer) इम्तियाज हुसैन ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक छोटी बच्ची (little girl) का प्यारा वीडियो शेयर किया है. स्कार्दू की बर्फ से ढकी घाटी में प्यारी सी बच्ची को लकड़ी इकट्ठा करते देखा जा सकता है. वीडियो में दिख रही लड़की की पहचान जैनब के रूप में हुई है. वीडियो को 25 हजार से अधिक बार देखा गया है.

इम्तियाज द्वारा शेयर किए गए वीडियो में छोटी बच्ची लाल फिरन और काली पैंट पहने नजर आ रही है. उसके कंधों से एक टोकरी लटकी हुई है. उसे लकड़ी के टुकड़ों की तलाश में जंगल से गुजरते हुए देखा जा सकता है.

देखें Video:

पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “स्कार्दू घाटी से ज़ैनब. वह अपने भाई के साथ सर्दियों के मौसम के लिए लकड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े इकट्ठा कर रही थी.”

लोगों को बच्ची की मासूमियत से भरा ये वीडियो इतना प्यारा लगा कि लोगों ने कमेंट सेक्शन में अपने प्यार की बौछार कर दी.

Featured Video Of The Day
NDTV EXCLUSIVE: CJI Sanjiv Khanna ने Champions Trophy और Cricket खेलने पर क्या कहा? | Sports