पाकिस्तानी शख्स ने पत्नी को घर के बाहर बुलाकर दिया गुलाब, तो बोली- इनकी मोहब्बतें खत्म ही नहीं हो रहीं... वायरल हुआ Video

पाकिस्तान के एक शख्स ने अपनी वाइफ को खुश करने के लिए किया. उसने अपनी पत्नी को एक छोटे से गिफ्ट से सरप्राइज कर दिया, जिससे वह शरमा गई.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
पाकिस्तानी शख्स ने पत्नी को घर के बाहर बुलाकर दिया गुलाब, तो बोली- इनकी मोहब्बतें खत्म ही नहीं हो रहीं...

शादी के बाद हर किसी की लाइफ बोरिंग हो जाती है, ऐसा जरूरी नहीं है. रिश्ते में नयापन बनाए रखने के लिए आप अपने पार्टनर के लिए हमेशा छोटे-छोटे सरप्राइज प्लान कर सकते हैं. ठीक ऐसा ही पाकिस्तान के एक शख्स ने अपनी वाइफ को खुश करने के लिए किया. उसने अपनी पत्नी को एक छोटे से गिफ्ट से सरप्राइज कर दिया, जिससे वह शरमा गई. लाहौर, पाकिस्तान के एक कंटेंट क्रिएटर बिलाल खान ने अपनी पत्नी दुआ सिद्दीकी को गुलाब देकर प्यारा सा सरप्राइज दिया. जिसके बाद पत्नी मुस्कुराते हुए शरमाने लगी.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो को बिलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे 23 सितंबर को पोस्ट किया गया था और इसे 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पति कुछ फल और ग्रोसरी खरीदकर घर लौटा है और अपनी गाड़ी में ही बैठा पत्नी के बाहर आने का इंतजार कर रहा है. बिलाल अपनी पत्नी को घर के बाहर बुलाता है जब वह बाहर आती है और कार के पास खड़ी होती है, तो किराने का सामान देने के बजाय, वह उसे लाल गुलाब देता है. कितना रोमांटिक, है ना ? वह फिर मुस्कुराती है और कहती है, "कीमा चढ़ा हुआ है चुल्हे पे और इनकी मोहब्बतें ही खत्म नहीं हो रही हैं. केले दो उठाके...

Advertisement

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "शादी के बाद की जिंदगी. लव यू सो मच वाइफ." सरप्राइज गिफ्ट पर दुआ का रिएक्शन लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक यूजर ने कहा, "अल्लाह न करे खत्म हो यार मुहब्बतें. जिस तरह से उसने कहा लोग पता नहीं क्या समझेंगे. वह कितनी प्यारी है." दूसरे यूजर ने लिखा, "माशाअल्लाह..उसके हाव-भाव."

Advertisement

इस वीडियो को भी देखें : सोफे पर लेटकर तकिए को गोद में रखकर, कुछ ऐसे स्टाइल में सोता है ये डॉगी

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: 'पाकिस्तानियों भारत छोड़ो', अब तक कितने Pakistanis गए? | Hamaara Bharat