पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान ने साल 2023 में पहली शादी टूटने के करीब 8 साल बाद दोबारा शादी की थी. एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ शादी की महफिल तक चल कर आई थी जिसके फोटोज और वीडियोज ने सोशल मीडिया पर खूब धूम मचाई थी. एक बार फिर इसी तरह दूसरी शादी करने वाली एक पाकिस्तानी दुल्हन का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. पाकिस्तानी दुल्हन के बेटे ने अपनी मां की दूसरी शादी के लिए तमाम तैयारियां की और निकाह का प्यारा सा वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है.
करीब 18 साल बाद दोबारा शादी
पाकिस्तानी लड़के ने 18 साल बाद शादी कर रही अपनी मां के लिए एक प्यारा सा वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में लड़का कहता है कि पूरे 18 साल तक उसने अपनी मां का हर कदम पर साथ दिया और दुनिया की सारी खुशियां देने की पूरी कोशिश की क्योंकि उन्होंने अपना सारा जीवन अपने बच्चों के लिए कुर्बान कर दिया. लेकिन आखिरकार उसे एहसास हुआ कि उसकी मां को अपने लिए शांतिपूर्ण जीवन की जरूरत थी. 18 साल के बाद उसने अपनी मां को प्यार और लाइफ में सेकेंड चांस लेने के लिए सपोर्ट किया. वीडियो में बेटा कहता है कि उसे ऐसा लगता है कि उसने सही किया है और अपने जीवन का सबसे सेल्फलेस डिसीजन लिया है क्योंकि इतने सालों बाद कोई और शख्स उनकी लाइफ की पहली प्रायोरिटी बनने वाला है.
लोगों ने की तारीफ
वायरल वीडियो देखने के बाद 18 साल बाद अपनी मां की दोबारा शादी करवाने के लिए लोग लड़के की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया यूजर्स लड़के की मां को शादी की बधाईयां भी दे रहे हैं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को अब तक 22 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. करीब एक लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है और इसे अन्य 33.7 हजार यूजर्स के साथ शेयर किया है. वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "सबसे समझदार और निस्वार्थ बेटा होने के लिए ढेर सारा प्यार भेज रहा हूं. दुआ करता हूं कि आप जीवन के इस नए अध्याय में अपनी मां को और भी अधिक खुश होते देख पाएं."