पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान का हुआ निकाह, लोगों से कहा- शगुन देना है तो अकाउंट नंबर ले लें

सबको सलाम. आज मेरा निकाह हो चुका है. मेरे मेंटर साकी भाई के परिवार का अब हिस्सा बन चुका हूं. मैंने जब से क्रिकेट खेला, इसको दूर रखा हूं. मेरी पत्नी भी निजी रखना चाहती हैं. आप सभी से निवेदन है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान रखें.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान का निकाह (Shadab Khan announces Nikah with Saqlain Mushtaq's daughter) हो चुका है. उन्होंने इस बात की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दी है. ट्वीट से पता चलता है कि उन्होंने अपने इस कार्यक्रम को बहुत ही निजी रखा है. ट्विटर के ज़रिए लोगों से कहा है कि आज का दिन मेरे लिए बेहद ही खास है. मैं आप सभी की दुआएं चाहता हूं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो चुका है. पाकिस्तानी यूज़र्स के अलावा भारतीय फैंस भी शादाब खान को बधाई दे रहे हैं.

पाकिस्तानी वेबसाइट geo.tv की ख़बर के अनुसार, शादाब खान का निकाह उनके मेंटर सकलैन मुस्ताक (Shadab Khan Monday announced his Nikah) की बेटी के साथ हुआ है. 24 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर ये जानकारी दी.

देखें पोस्ट

Advertisement

पोस्ट में शादाब खान ने लिखा है. सबको सलाम. आज मेरा निकाह हो चुका है. मेरे मेंटर साकी भाई के परिवार का अब हिस्सा बन चुका हूं. मैंने जब से क्रिकेट खेला, इसको दूर रखा हूं. मेरी पत्नी भी निजी रखना चाहती हैं. आप सभी से निवेदन है कि हमारी प्राइवेसी का सम्मान रखें. वैसे आप सभी से निवेदन है कि अगर कोई सलामी (शगुन) देना चाहते हैं तो मैं अपना अकाउंट नंबर दे सकता हूं.

Advertisement

इस पोस्ट पर कई लोगों के रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. खबर लिखे जाने तक 30 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. वहीं इस पोस्ट पर 1 हज़ार से ज़्यादा लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. आइए देखते हैं कौन क्या कमेंट कर रहे हैं.

Advertisement

Haris Rauf  ने बधाई दी है

बधाई

Wahab Riaz ने बधाई दी है

आसिफ़ अली ने दी बधाई

Featured Video Of The Day
Iran-America Atomic Talks: Oman में होगी बातचीत, सीधी या परोक्ष - क्या होगा तरीका? | NDTV Duniya