Ball Pen से बेशकीमती आर्ट में आंख बनाकर एक चौकीदार ने बर्बाद कर दी करोड़ों की पेंटिंग

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पेंटिग्स से बेहद लगाव है. पेंटिंग्स के ज़रिए भावनाओं को समझते हैं. देखा जाए तो पेंटिंग्स की कीमत लाखों और करोड़ों में होती है. इसलिए लोग इसे संभाल कर रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक ख़बर बहुत ही तेज़ी से हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
तस्वीर स्रोत- द गार्जियन

दुनिया में ऐसे कई लोग हैं, जिन्हें पेंटिग्स (Paintings) से बेहद लगाव है. पेंटिंग्स के ज़रिए वो भावनाओं को समझते हैं. देखा जाए तो पेंटिंग्स की कीमत लाखों और करोड़ों में होती है. इसलिए लोग इसे संभाल कर रखते हैं. सोशल मीडिया पर एक ख़बर बहुत ही तेज़ी से हो रही है. वायरल ख़बर के मुताबिक, एक चौकीदार (Guard Ruins Costly Painting) ने गलती से (या जानबूझकर) साढ़े सात करोड़ रुपए की पेंटिंग बर्बाद कर दी है. 

theguardian की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये मामला रूस के  एकटेरिन्बर्ग का है. यहां के येल्तसिन सेंटर में पेंटिंग्स की प्रदर्शनी लगाई गई थी. इसमें तीन चेहरे की एक पेंटिंग को प्रदर्शनी के लिए रखा गया था. लेकिन एक गार्ड ने इस पेंटिंग को बर्बाद कर दिया. उसने इस पेंटिंग पर बॉल पेन से आंखें बना डालीं. इस गार्ड को ये भी नहीं पता था कि ये पेंटिंग कितनी महंगी है. इस पेंटिंग की कीमत एक मिलियन डॉलर यानी लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए रखी गई थी.

बोर होने लगा था सिक्युरिटी गार्ड

प्रदर्शनी में लगी पेंटिंग बिल्कुल सही थी, मगर ड्यूटी के दौरान गार्ड बोर होने लगा और अपनी कलम निकाली और पेंटिंग में आंखें बना दी.जानकारी के मुताबिक, ये मामला 7 दिसंबर का है. गार्ड एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. अभी तक लोगों को इस गार्ड के इरादे के बारे में स्पष्ट रूप से जानकारी नहीं है. 

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: एक अफवाह और 14 की मौत... हादसे के बाद अब कैसे हैं हालात? | Pushpak Express