Online ऑर्डर किया था iPhone 13, बदले में मिल गया iPhone 14! इसे कहते हैं किस्मत कनेक्शन

ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े ने हाल ही में एक ट्वीट पोस्ट कर बताया कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से iPhone-13 ऑर्डर किया मगर उन्हें iPhone-14 मिल डिलिवर हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

आजकल शॉपिंग करना बहुत ही आसान हो गया है. घर बैठे ही हम ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं. कई बार हमें इसका खामियाजा भी भुकना पड़ता है क्योंकि प्रोडक्ट में ख़राबी आ जाती है. कई बार ऐसा होता है कि हमें दूसरा सामान मिल जाता है. एक शख्स के साथ ऐसा ही हुआ, ऑनलाइन सेल का फायदा उठाते हुए  एक शख्स ने आईफोन 13 ऑर्डर किया तो बदले में शख्स को आईफोन 14 मिल गया. खुशी के मारे शख्स ने ट्विटर पर अपनी पोस्ट लिखी, जो काफी वायरल हो चुकी है.

देखें ट्वीट

ट्विटर यूजर अश्विन हेगड़े ने हाल ही में एक ट्वीट पोस्ट कर बताया कि उनके एक फॉलोअर ने फ्लिपकार्ट से iPhone-13 ऑर्डर किया मगर उन्हें iPhone-14 मिल डिलिवर हो गया. सोशल मीडिया पर लोग इस पोस्ट को शेयर कर रहे हैं और इस पर कमेंट भी कर रहे हैं.

Advertisement

इस पोस्ट को 8 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने मजेदार कमेंट किए हैं. एक ने कहा- भाई की तो लॉटरी अल्ट्रा प्रोम मैक्स हो गई. एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- भाई की लॉटरी लग गई है.

Advertisement

सिटी सेंटर : देश भर में विजयादशमी की धूम

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Weather Update | 2006 Mumbai Local Train Blast Case | Parliament Monsoon Session