इस एक फोटो में नजर आ रहे ढेरों जानवर, IPS ने पूछा सवाल- बताइए इसमें ऊंट कहां है ?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में एक शख्स का चेहरा बना है, जिसपर ढेर सारे जानवर बने हैं, लेकिन आपके लिए ये पहचानना मुश्किल होगा कि फोटो में कौन सा जानवर कहां है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस एक फोटो में नजर आ रहे ढेरों जानवर, IPS ने पूछा सवाल- बताइए इसमें ऊंट कहां है ?

सोशल मीडिया पर अक्सर कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिन्हें देखकर हम हैरान रह जाते हैं. कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियोज देखने को मिलते हैं जिनपर हमको यकीन ही नहीं होता. ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे देखने के बाद आपका दिमाग घूम जाएगा.

देखें Photo:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस फोटो में एक शख्स का चेहरा बना है, जिसपर ढेर सारे जानवर बने हैं, लेकिन आपके लिए ये पहचानना मुश्किल होगा कि फोटो में कौन सा जानवर कहां है. ये तस्वीर ऐसी है जिसमें आपको जानवरों को पहचानने के लिए दिमाग से काम लेना पड़ेगा. इस फोटो को आईपीएस अधिकारी दीपांशु काबरा ने ट्विटर पर शेयर किया है. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने एक सवाल भी पूछा है. उन्होंने पूछा है कि बताइए इस फोटो में ऊंट कहां है ?

लोग इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं. अबतक इस फोटो पर 1 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. लोग फोटो को एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं और साथ ही फोटो पर ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं. बहुत से लोगों ने पूछे गए सवाल का जवाब भी दिया है. और कुछ लोगों का कहना है कि फोटो में ऊंट को ढूंढ पाना काफी मुश्किल.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Top International News April 16: US China Tariff War - चीन का Boeing Jet की डिलीवरी लेने से इनकार