इस कारपेट में सामने रखा हुआ है एक मोबाइल फोन, क्या आपकी है बाज की नजर?

Find The Object Puzzle: कई बार ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को पहली नजर में देखकर कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन चतुराई से देखने और दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर आप इस पहेली को पल में सुलझा सकते हैं. ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में एक फूलों वाली डिजाइन के कालीन में एक फोन छिपा हुआ है, जो आंखों के सामने होते हुए भी लोगों को ढूंढे नहीं मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

Optical Illusion Hidden Phone: इंटरनेट पर यूं तो आए दिन हजारों तस्वीरें वायरल होती रहती हैं, जिनमें कुछ पुरानी, तो कुछ हैरान कर देने वाली होती हैं. एक ऐसी ही पुरानी तस्वीर है, जो आंखों को धोखा और दिमाग को चकमा देने में माहिर है. ऑप्टिकल इल्यूजन की इस तस्वीर में एक फूलों वाली डिजाइन के कालीन में एक फोन छिपा हुआ है, जो आंखों के सामने होते हुए भी लोगों को ढूंढे नहीं मिल रहा है. ऐसी तस्वीरें हमें विश्वास दिलाती हैं कि जो हम देखते हैं वही सच्चाई है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आपकी आंखें तेज हैं, तो इस फोटो में से फोन ढूंढ निकालिए.

दरअसल, ऑप्टिकल इल्यूजन दिमाग को घुमा देने वाली ऐसी तस्वीरें हैं, जो मानव मस्तिष्क की ऑब्जर्वेशन स्किल को बढ़ाने में मदद करती हैं. इस तस्वीर को ध्यान से देखने पर आपको कालीन पर रखा फोन दिखाी दे सकता है. इस तस्वीर में फर्श पर एक कालीन दिखाई दे रहा है, जिस पर एक सफेद रंग का टेबल रखा हुआ है. कालीन देखने में बेहद सुंदर दिखाई दे रहा है, जिस पर रखे एक फोन को आपको खोज निकालना है. अगर आपकी भी बाज जैसी नजर होती, तो आप इस कालीन में छिपे हुए फोन को जरूर ढूंढ लेंगे.

यहां देखें तस्वीर में छिपा फोन

कई बार ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीरों को पहली नजर में देखकर कोई भी धोखा खा सकता है, लेकिन चतुराई से देखने और दिमाग के घोड़े दौड़ाने पर आप इस पहेली को पल में सुलझा सकते हैं. क्या आपको अभी तक छिपा हुआ फोन मिला? अगर आप नहीं ढूंढ पाए हैं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कि कालीन में मोबाइल फोन कहां पर छिपा हुआ है. दरअसल, मोबाइल का बैक कवर कालीन के डिजाइन से मिलता जुलता है, इस वजह से मोबाइल फोन आसानी से नहीं दिखेगा. आप कालीन पर रखी टेबल ठीक दाहिने तरफ देखेंगे, तो आपको मोबाइल फोन जरूर नजर आ जाएगा, क्योंकि वह फोन सीधा नहीं, बल्कि उल्टा रखा गया है. 

Advertisement

* ""बीच सड़क जाम लगाकर सड़क पर घूमती दिखीं 3 शेरनियां, टूरिस्टों की अटकी सांसें
* 'Video: जेब्रा बनकर जंगल में गेड़ी मार रहा था शख्स, अचानक सामने आईं शेरनियों ने ले लिया रडार पर...
* "Video: बीच सड़क 'ताऊ' का रोमांटिक डांस देख, 'ताई' ने भी काट दिए धर्राटे!

Advertisement

देखें वीडियो- कृति खरबंदा और कैलाश खेर एयरपोर्ट पर आए नज़र

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With Technical Guruji: Vivo X200 Series, Poco M7 Pro और Audi A6 e-tron