ऑपरेशन सिंदूर के बाद महाराष्ट्र के शादी समारोह में पीएम मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक, गूंजे भारत माता की जय के नारे

महाराष्ट्र की एक शादी समारोह में नवविवाहित जोड़े और परिवारजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया. इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे भी गूंजे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

महाराष्ट्र के बीड जिले के आष्टी तालुका में एक अनोखा और देशभक्ति से भरपूर नज़ारा देखने को मिला. यहां एक शादी समारोह में नवविवाहित जोड़े और परिवारजनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक किया. इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारे भी गूंजे. वीडियो में देखा जा सकता है कि, अपने हाथों में पीएम मोदी की तस्वीर लिए पहले दूल्हा-दुल्हन एंट्री लेते हैं और अगले ही पल प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक करते नजर आते हैं.

यहां देखें वीडियो

आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई

इस अभूतपूर्व आयोजन की पृष्ठभूमि है भारतीय सेना द्वारा हाल ही में पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई जवाबी कार्रवाई, जिसे 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया गया है. यह ऑपरेशन कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के जवाब में किया गया था, जिसमें कई लोगों की मौत हुई थी.

Advertisement

पीएम मोदी की तस्वीर का दूध से अभिषेक

भारतीय सेना की इस साहसी कार्रवाई के बाद देशभर में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है. उसी भावना को व्यक्त करने के लिए बीड जिले के आष्टी में यह अनोखा आयोजन किया गया, जहां शादी में शामिल लोगों ने राष्ट्रभक्ति की भावना से पीएम मोदी की तस्वीर को दूध से स्नान कराकर आभार व्यक्त किया.

Advertisement

दुश्मनों को करारा जवाब

आतंकी हमले की जवाबी कार्रवाई के बाद लोगों का कहना है कि, प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश ने आतंकवाद के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है और भारतीय सेना ने दुश्मनों को करारा जवाब दिया है. लोगों ने इस भावुक और देशभक्ति से भरपूर क्षण की सराहना की है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: पाकिस्तान ने किया हमला...भारत ने नाकाम कर दिया | Operation Sindoor