Viral Video : छेड़छाड़ के आरोप में कंडक्टर का परेड निकाला फिर बीन की धुन पर करवाई उठक-बैठक

दरअसल, ग्वालियर का यह पहला मामला है. इससे पहले अभी तक शिकायत नहीं मिली थी. शिकायत मिलने पर पुलिस भी एक्शन में आ गई और आरोपी को ऐसी सजा दी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

देश में कई मामले छेड़छाड़ के होते हैं. ऐसे में इन पर लगान लगाने के लिए ग्वालियर पुलिस ने अनोखा काम किया है, जिसकी सरकाहना हो रही है. दरअसल, ग्वालियर के घाटीगांव इलाके में एक स्कूल की छात्रा के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया ऐसे में पुलिस ने युवती से छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को बीन की धुन पर उठक-बैठक कराई. इससे पहले पुलिस ने आरोपी की परेड भी कराई. इसका वीडियो भी बन गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आरोपी को पुलिस ने कड़ा सबक सिखा दिया. आरोपी ने भी अब दुबारा ऐसी गलती ना करने की कसम खाई है.

देखें वायरल वीडियो

जानकारी के मुताबिक, मनचलों को रोकने के लिए और बेटियों को बचाने के लिए ग्वालियर जिले में पुलिस ने जगह-जगह खासकर स्कूल ,कॉलेज , मॉल , कोचिंग सेंटर जैसे  प्रमुख स्थानों पर शिकायत पेटियां लगाई हैं. इनका नाम रखा गया है, "बेटी की पेटी" यह पेटी समय समय पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खोलते हैं. ऐसे ही घाटीगांव के एसडीओपी संतोष पटेल ने पास के स्कूल के पास लगी बेटी की एक पेटी खोली तो उसमे एक छात्रा की मार्मिक शिकायत मिली. जिसके बाद ये अनोखी कार्रवाई हुई.

ग्वालियर में पहला मामला

दरअसल, ग्वालियर का यह पहला मामला है. इससे पहले अभी तक शिकायत नहीं मिली थी. शिकायत मिलने पर पुलिस भी एक्शन में आ गई और आरोपी को ऐसी सजा दी जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया.


वीडियो में देखा जा सकता है कि बस कंडक्टर ने सभी के सामने माफी मांगी और दोबारा कभी ऐसी हरकत ना करने की कसम खाई. आरोपी बस में सवार स्कूली छात्रा को परेशान करता था.  पुलिस ने इसका जूलूस निकाला इस जुलूस में ये कान पकड़कर चल रहा था और सपेरा बीन बजाए जा रहा था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia