'बाप रे बाप', भालू बन अपनी ही कार को किया डैमेज, फिर इंश्योरेंस कंपनी में किया क्लेम, ऐसे पकड़ी गई चोरी

चार लोगों ने कार इंश्योरेंस क्लेम करने के लिए ऐसा खेल रचा कि जब उनकी चोरी पकड़ी गई तो चारों को यह सजा मिली.  

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भालू बनकर कार तोड़ी, फिर कंपनी से मांगे पैसे, ऐसे पुलिस ने लगाया ठिकाने

इंश्योर्ड व्हीकल डैमेज होने के बाद इंश्योरेंस क्लेम कराने के लिए चार लोगों ने ऐसा खेल रचा, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे 'कैसे-कैसे लोग है यहां'. दरअसल, चार लोगों ने भालू की ड्रेस पहनकर अपनी ही कार को डैमेज कर दिया और फिर इंश्योरेंस कंपनी पर उसकी मरम्मत के लिए क्लेम किया. लेकिन इन चारों शख्स की चोरी पकड़ी गई और पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया है. मामला केलिफोर्निया ( यूएस) का है. आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला और कैसे हुई इनकी गिरफ्तारी?

चारों ने चली यह चाल
दरअसल, इन चार लोगों ने अपनी करोड़ों रुपये की लक्जरी कार रोल्स रॉयस घोस्ट की फटी हुई सीट और डैमेज हुए कार के दरवाजे की मरम्मत के लिए इंश्योरेंस कंपनी में क्लेम किया था. इन चारों ने बताया कि लेक एरोहैड में पार्क (लॉस एंजिलेस) उनकी कार को भालू ने नुकसान पहुंचाया है. अपना क्लेम पास कराने के लिए इन चारों ने भालू के कार को डैमेज करने वाली तस्वीरें भी शेयर कीं, लेकिन कंपनी को इन चारों पर शक हुआ और फिर इंश्योरेंस फ्रॉड डिटेक्टिव्स से परामर्श किया.

डेटेक्टिव्स ने चारों के प्लान पर फेरा पानी
वहीं, जब इंश्योरेंस फ्रॉड डिटेक्टिव्स ने फुटेज देखी तो उन्होंने जांच में पाया कि कार को नुकसान पहुंचाने वाला कोई असल भालू नहीं, बल्कि उसके कॉस्ट्यूम में आदमी में हैं. वहीं, केलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ इंश्योरेंस ने जब इस तरह के रिकॉर्ड खंगाले तो उन्हें पूर्व में ऐसे दो और केस मिले, जिसमें साल 2015 और 2022 में ऐसे केस देखने को मिले थे. इन दोनों क्लेम में भी हूबहू ऐसी ही फुटेज सामने आई थी.

भालू के भेष में इंसान
बता दें, इस बात की पूरी पुष्टि करने के लिए कि कार को भालू ने ही डैमेज किया है, कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के बायोलॉजिस्ट ने इसका रिव्यू किया और बताया कि यह भालू नहीं बल्कि भालू के भेष में इंसान हैं. वहीं, डिटेक्टिव्स को क्लेम करने वालों के घर से भालू का कॉस्ट्यूम भी मिला.

चारों पर लगा भारी जुर्माना
इस मामले में रुबन तमराजियन (26), अरारत चिरकिनियन (39), वाहे मुरुदखनयन (32) और अल्फिया जुकर्मैन (39) को इंश्योरेंस फ्रॉड के केस में गिरफ्तार किया है और 1 लाख 40 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगा है. बता दें, केलिफोर्निया में काला भालू खास मौकों पर ही नजर आता है और वो ज्यादातर कार में हमेशा खाने की तलाश करता है और जब कार डैमेज करता है तो बहुत बुरी तरह से करता है.

ये Video भी देखें:



 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India: Uttarakhand के CM Pushkar Singh Dhami बाल विवाह के खिलाफ खड़े हैं
Topics mentioned in this article