बुजुर्ग महिला ने 'सामी-सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा जबरदस्त डांस, लोग बोले- 'लगता है दादी में माइकल जैक्सन की आत्मा आ गई है'

वो कहते हैं न जिंदगी जिंदादिली का नाम है. इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला दिल खोलकर 'सामी-सामी' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
'दादी' ने 'सामी सामी' सॉन्ग पर किया ऐसा हाहाकारी डांस, जिसने देखा बस देखता रह गया, देखें Viral Video

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) का खुमार अब भी लोगों के बीच देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर अब भी 'पुष्पा' के गानों से लेकर डायलॉग्स छाए हुए हैं. इस बीच 'सामी-सामी' (Sammi Sammi Song) गाने का हुक स्टेप हर किसी का फेवरेट डांस स्टेप बना हुआ है. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक सभी इस गाने पर कमर लचकाते अपना वीडियो शेयर कर रहे हैं. इस बीच एक बुजुर्ग महिला का डांस वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है, जिसमें वे दिल खोलकर 'सामी-सामी' गाने पर थिरकती नजर आ रही हैं.

यहां देखें वीडियो

वो कहते हैं न जिंदगी जिंदादिली का नाम है. इस बात का अंदाजा इस वीडियो को देखकर लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होते इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला को फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के गाने 'सामी-सामी' पर थिरकते देखा जा रहा है. वीडियो में 'सामी-सामी' सॉन्ग सुनते है दादी मैदान में कूद जाती है, जिसके बाद उन्होंने ऐसा जबरदस्त डांस किया, जिसे देख हर कोई दंग रह गया. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख यूजर्स दादी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

14 सेकंड में बिजली की स्पीड से दौड़ा यह 70 वर्षीय बुजुर्ग, लोग बोले- 'उम्र तो महज नंबर है'

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 'gieddee' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, वहीं 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है. यूजर्स, दादी के इस जबरदस्त डांस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. यूजर्स बढ़चढ़ कर इस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'बुजुर्ग के डांस ने मेरा दिल जीत लिया.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'वाह..क्या डांस है.' 

अभिनेत्री करीना कपूर बांद्रा में आईं नजर

Featured Video Of The Day
Changur Gang Religious Conversion: छांगुर की नई क्लोन आर्मी कितनी घातक? | Shubhankar Mishra
Topics mentioned in this article