गोविंदा के सुपरहिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर आंटी ने किया जबरदस्त डांस, Video हो रहा वायरल

Funny Video Viral: हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल एक बुजुर्ग महिला का डांस वीडियो हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वीडियो में सलवार सूट पहनीं बुजुर्ग महिला बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के सुपरहिट सॉन्ग 'किसी डिस्को में जाएं' पर थिरकते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

Elderly Woman Dance Video: कुछ लोगों के लिए उम्र सिर्फ एक नंबर है, जो अभी भी दिल से बच्चे हैं. हाल ही में वायरल इस वीडियो को देखकर इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा के सुपरहिट सॉन्ग 'किसी डिस्को में जाएं' पर थिरकते देखा जा सकता है. वीडियो में महिला का जबरदस्त डांस सोशल मीडिया पर गर्दा उड़ा रहा है. वीडियो में महिला के हावभाव और गजब का अंदाज देखकर यूजर्स भी अपना दिल हार बैठे हैं. वीडियो में बुजुर्ग महिला की डांस स्किल हर किसी के होश उड़ा रही है. यही वजह है कि यूजर्स वीडियो देखने के बाद वाहवाही करते नहीं थक रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

अलका याज्ञनिक और उदित नारायण द्वारा गाये गए हिट गाने 'किसी डिस्को में जाएं' पर बुजुर्ग महिला का डांस इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में सलवार सूट पहनीं बुजुर्ग महिला का डांस परफॉर्मेंस और एक्सप्रेशन काफी अनोखे हैं. गोविंदा के गाने पर बुजुर्ग महिला के डांस स्टेप्स लोगों का दिल जीत रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, महिला अपने चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान लिए गजब का डांस कर रही है, जिसे देखने के बाद आप भी इनकी तारीफ करते नहीं थकेंगे. वीडियो में दिख रहीं महिला का नाम साजिदा बताया जा रहा है, जो कमाल का डांस करती हैं.

Advertisement



सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया गया है, जिसे अब तक 69 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. वहीं वीडियो को 16 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है. वीडियो को खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो देखने के बाद यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इस तरह के सुंदर हावभाव और एक्सप्रेशन ने दिल जीत लिया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'आप बहुत ग्रेसफुल हैं आंटी. हर बार मैं चौंक जाता हूं. ढेर सारा प्यार.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैडम, आपके आपकी आंखों की उस चमक ने मेरा दिल चुरा लिया.' चौथे यूजर ने लिखा, 'आपका जवानी में क्या हाल रहा होगा?'

Advertisement

* ""'मालिक को देखकर बेहोश होने की एक्टिंग करने लगी बकरियां, VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
* ''VIDEO: कभी देखा है 8 किलो का 'बाहुबली समोसा', खाने पर मिलेगा 51 हजार का इनाम!
* "दुल्हन के पापा स्टेज पर चढ़कर आइटम सॉन्ग पर किया ऐसा डांस, ताली पीटते रह गए मेहमान

Advertisement

देखें वीडियो- Deepika Padukone ने कैरी किया उनका कैजुअल लुक

Featured Video Of The Day
Mumbai Boat Accident: बिना लाइफ़ जैकेट सफ़र पर क्यों रवाना किए गए थे लोग? | News Headquarter