एक बार फिर नजर आई बेहद दुर्लभ कैस्पर डॉल्फिन, देखते ही देखते वायरल हुआ वीडियो

डॉल्फ़िन की ये प्रजाति अक्सर कैलिफोर्निया में खाड़ी क्षेत्र के दक्षिण में देखी जाती है, जो अपने गोलाकार चेहरे के लिए पहचानी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
सोशल मीडिया पर छाया इस डॉल्फिन का वीडियो

बेहद दुर्लभ ऑल-व्हाइट डॉल्फ़िन 'कैस्पर' को एक बार फिर इसी साल अप्रैल के महीने में कैलिफ़ोर्निया के तट पर देखा गया था, 'कैस्पर' को मोंटेरे बे में स्पॉट किया गया है. इस फ्रेंडली जीव का नाम रिस्सो डॉल्फिन है. ये प्रजाति अक्सर कैलिफोर्निया में खाड़ी क्षेत्र के दक्षिण में देखी जाती है, जो अपने गोलाकार चेहरे के लिए पहचानी जाती है. इस दुर्लभ और सुंदर डॉल्फ़िन का वीडियो मोंटेरी बे व्हेल वॉच के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.

यहां देखें पोस्ट

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: POK में आतंकियों को Launch Pad खाली करने के आदेश