सोशल मीडिया पर छाया इस डॉल्फिन का वीडियो
बेहद दुर्लभ ऑल-व्हाइट डॉल्फ़िन 'कैस्पर' को एक बार फिर इसी साल अप्रैल के महीने में कैलिफ़ोर्निया के तट पर देखा गया था, 'कैस्पर' को मोंटेरे बे में स्पॉट किया गया है. इस फ्रेंडली जीव का नाम रिस्सो डॉल्फिन है. ये प्रजाति अक्सर कैलिफोर्निया में खाड़ी क्षेत्र के दक्षिण में देखी जाती है, जो अपने गोलाकार चेहरे के लिए पहचानी जाती है. इस दुर्लभ और सुंदर डॉल्फ़िन का वीडियो मोंटेरी बे व्हेल वॉच के आधिकारिक फेसबुक पेज पर भी शेयर किया गया था, जिसने लोगों का खूब ध्यान खींचा.
यहां देखें पोस्ट
Featured Video Of The Day
Delhi Blast Update: आतंकी आदिल की WhatsApp Chats आई सामने, खुल गए बड़े राज ! | Breaking News














