Old Man Dance On Amitabh Rekha Hit Song: सोशल मीडिया पर अक्सर यूजर्स डांस से जुड़े वीडियोज देखना पसंद करते हैं. इनमें से कुछ वीडियोज हैरान कर देते हैं, तो कुछ वीडियोज हंसा-हंसाकर बुरा हाल कर देते हैं. यूं तो डांस के एक से बढ़कर एक वीडियोज आए दिन देखने को मिलते रहते हैं, लेकिन इनमें से कुछ वीडियोज वाकई कमाल के होते हैं, जो पूरी की पूरी महफिल ही लूट लेते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो देखने को मिल रहा है, जिसमें एक बुजुर्ग शख्स हसीना के संग अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रेखा (Rekha) के हिट गाने सलाम-ए-इश्क पर जबरदस्त एक्सप्रेशन देते हुए ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
यहां देखें वीडियो
बुजुर्ग के डांस का यह वीडियो वाकई कमाल का है, जिसे देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. वीडियो में एक डांसर स्टेज पर अमिताभ बच्चन और रेखा के हिट गाने सलाम-ए-इश्क पर डांस कर रही होती, तभी दर्शकों में बैठा एक बुजुर्ग शख्स थिरकते हुए स्टेज के नीचे से गाने पर एक्सप्रेशन देने लगते हैं. इस दौरान दोनों की जुगलबंदी देखने लायक होती है. इंटरनेट पर यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद खूब चटकारे ले रहे हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब देख और पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'परफॉर्मेंस.' इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वीडियो को देख यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐसा बुढ़ापा सबको नसीब हो.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या जवानी है वाह! जाने का नाम नहीं लेती.'