जब डायनिंग टेबल से भागने लगा खाने के लिए सर्व किया गया ऑक्टोपस, नजारा देख लोगों ने दांतों तले दबा ली उंगली

Viral Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप दांतों तले उंगली दबाने को मजबूर हो जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Octopus Viral Video : क्या आप भी नॉनवेज खाने के शौकीन हैं? अगर हां तो उस समय आपका रिएक्शन कैसा होगा जब खाने की टेबल पर अचानक आपका नॉन वेजिटेरियन फूड चलकर भागने लगे? पढ़कर आपको अजीब लग रहा होगा, लेकिन ये सच है. आज हम एक ऐसे ही वीडियो की बात कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी भवें तानने से खुद को नहीं रोक पाएंगे. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद शायद आप यही कहेंगे कि 'माय फूड इस रनिंग' (My Food Is Running). क्या है आखिर इस वीडियो में आइए जानते हैं.

टेबल से भाग निकला ऑक्टोपस (Octopus Running From Dining Table)

दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है वह किसी होटल का नजर आ रहा है. इस वीडियो में डाइनिंग टेबल पर कई तरह के नॉन वेजीटेरियन फूड्स रखे हुए हैं. देखते ही देखते अचानक से टेबल पर एक ऑक्टोपस भागने लगता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम के बेस्ट फिशिंग 2024 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 25 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 245 हजार बार शेयर किया जा चुका है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

समुद्री जीव है ऑक्टोपस

बता दें कि ऑक्टोपस एक समुद्री जीव है, जिसे कई देशों में नॉन वेजिटेरियन लोग खाना पसंद करते हैं. ऑक्टोपस के डाइनिंग टेबल पर इस तरह भागने से लोगों की कई तरह की प्रतिक्रियाएं कॉमेंट में देखने को मिल रही है. किसी ने लिखा कि, मेरा खाना भाग रहा है, तो कोई लिख रहा है कि, ऑक्टोपस बहुत स्मार्ट क्रिएचर है. वहीं कुछ लोग किसी भी जीव को खाने का विरोध करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें: Gond Community की ख़ास कला जो दुनिया भर में है मशहूर | NDTV India

Featured Video Of The Day
Weather Update: Delhi में Air Pollution का Level हुआ गंभीर; Maharashtra में क्या करेंगे Bhujbal?