अब एक फोन पर बना सकेंगे दो WhatsApp Accounts, मेटा ने यूजर्स को दिया नया गिफ्ट

इस एप पर बहुत से लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत को अलग-अलग रखने की चुनौती का सामना जरूर करना पड़ रहा था. मेटा ने इस परेशानी का हल खोज लिया है.

Advertisement
Read Time: 6 mins
अब एक फोन पर बना सकेंगे दो WhatsApp Accounts

आजकल कारपोरेट ऑफिसेज से लेकर पर्सनल बातचीत के लिए बहुत बड़े स्तर पर व्हाट्सएप (WhatsApp) का यूज होता है. कॉरपोरेट ऑफिसेज में इंटरनल कम्युनिकेशन के लिए व्हाट्सएप का यूज काफी पॉपुलर है. वहीं लोग अपने परिवार और दोस्तों के ग्रुप्स से भी व्हाट्सएप के जरिए जुड़े रहना पसंद करते हैं. हालांकि इस एप पर बहुत से लोगों को पर्सनल और प्रोफेशनल बातचीत को अलग-अलग रखने की चुनौती का सामना जरूर करना पड़ रहा था. मेटा ने इस परेशानी का हल खोज लिया है. हाल ही में मार्क जुकरबर्ग ने इस इश्यू का प्रैक्टिकल हल पेश किया है.

मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में व्हाट्सएप अकाउंट के स्विचिंग फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन पर लिखा है- व्हाट्सएप के दो अकाउंट में स्विच करने की सुविधा. जल्दी ही आप इस एप पर एक फोन में दो अकाउंट बना सकेंगे. फेसबुक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार इस फीचर के कारण दो अकाउंट जैसे पर्सलन और प्रोफेशलन के बीच आसानी से स्विच किया जा सकेगा और इसके लिए न तो हर बार लॉग आउट करना पड़ेगा और न ही दो फोन रखने की जरूरत पड़ेगी. इसके साथ ही मैसेज के गलत जगह पर पहुंचने का खतरा भी नहीं रहेगा.

कैसे सेटअप कर सकते हैं दूसरा अकाउंट

फेसबुक ब्लॉग पोस्ट के अनुसार व्हाट्सएप का दूसरा अकाउंट सेटअप करने के लिए एक और नंबर और सिम कार्ड और दो या से इसके अधिक सिम वाले फोन की जरूरत होगी. अपने व्हाट्सएप अकाउंट के सेटिंग मेन्यू में जाकर अपने नाम को क्लिक करने से ‘एड अकाउंट' का ऑप्शन आ जाएगा. इससे आपको दो अकाउंट मैनेज करने की सुविधा मिल जाएगी. इन अकाउंट्स के नोटिफिकेशन को आप पर्सनल या प्रोफेशनल के रूप में कस्टमाइज भी कर सकते हैं.

यूजर्स को चेतावनी

कंपनी की ओर से यूजर्स को चेतावनी देते हुए एप के केवल ऑफिशियल वर्जन को डाउनलोड करने और ज्यादा अकाउंट्स के लिए फेक वर्जन डाउनलोड नहीं करने की सलाह दी गई है. कंपनी के अनुसार सिर्फ ऑफिशियल वर्जन पर ही आपके मैसेज सिक्योर और प्राइवेट रहेंगे.

यूजर्स ने कहा- हमें है इंतजार

इस पोस्ट पर अब तक हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी है. अधिकतर लोगों ने इस सुविधा का स्वागत करते हुए कहा है-हम इसका इंतजार कर रहे हैं. एक यूजर ने कहा- इससे लोगों को बहुत सुविधा होगी और पर्सनल और वर्क रिलेटेड बातचीत अलग रखने में मदद मिलेगी.

Featured Video Of The Day
Hathras Stampede Ground Report : हाथरस के सत्संगस में भगदड़, लोग खोज रहे हैं अपनों को