अब लैब में बना खून बचाएगा मरीजों की जान, सफल हुआ ट्रायल, वैज्ञानिकों ने बनाया डुप्लीकेट खून

जानकारी के मुताबिक, वैज्ञानिकों ने ब्लड डॉनर्स की मूल कोशिकाओं के प्रयोग से लैब में इस खून को तैयार किया है. ये डुप्लीकेट खून तैयार करने के बाद पहले ट्रायल के तौर पर दो वालंटियरों को मात्र 5 से 10 एमएल खून ही चढ़ाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
वैज्ञानिकों ने ब्लड डॉनर्स की मूल कोशिकाओं के प्रयोग से लैब में इस खून को तैयार किया है.

इंसानों के लिए ब्लड बहुत ही ज़रूरी होता है. ब्लड की कमी होने पर इंसानों को दूसरे इंसान का ब्लड चढ़ता है. कई बार समय पर ब्लड नहीं मिलने से इंसान की मौत हो जाती है. इस समस्या से निपटने के लिए हम ब्लड डोनेट करते हैं या फिर ब्लड की मांग करते हैं. हालांकि, इस समस्या का निदान वैज्ञानिकों ने खोज लिया है. यह एक चमत्कारी खोज है.  दरअसल, वैज्ञानिकों ने डुप्लीकेट खून बनाया है जो इंसानों की जान बचा सकता है. यह ब्लड लैब में बना है. इसका क्लिनिकल टेस्ट भी हो चुका है. 

cam की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह डुप्लीकेट ब्लड खून संबंधित सभी बीमारियों रामबाण असर दिखाएगा. खासतौर पर उन लोगों के लिए यह काफी ज्यादा कारगार साबित होगा, जिनका ब्लड ग्रुप दुर्लभ होता है. 

वीडियो देखें

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: Operation Sindoor से भारत के तीन मक़सद पूरे, जानिए क्या-क्या?