भारत-पाक जंग के बीच हैदराबाद में 'कराची बेकरी' के नाम पर बवाल, मालिक बोले- ये पाकिस्तानी ब्रांड नहीं है...

एक तरफ भारत-पाक के बीच बॉर्डर पर जंग छिड़ी हुई है और दूसरी तरफ हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर बवाल हो गया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भारत-पाक जंग के बीच हैदराबाद में कराची बेकरी के नाम पर बवाल

जम्मू कश्मीर (Jammu & Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) में आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद से भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति है. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के तहत भारत की जवाबी कार्रवाई के बाद से पाकिस्तान लगातार भारत पर हमला कर रहा है. इस बीच हैदराबाद स्थित कराची बेकरी (Hyderabad-based Karachi Bakery) को 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के बाद विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में एक्टिविस्ट ग्रुप को बेकरी के एक आउटलेट पर धावा बोलते हुए तथा उसका नाम बदलने की मांग करते हुए देखा जा रहा है. इनका कहना है कि किसी भारतीय दुकान का नाम पाकिस्तान के किसी शहर के नाम पर नहीं रखा जाना चाहिए. इस हंगामे के बाद बेकरी के मालिकों ने स्टोर के नाम के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया है.

कराची बेकरी पर बवाल (Karachi Bakery Not a Pakistani brand)
मालिक राजेश और हरीश रामनानी ने पीटीआई को बताया, कि यह बेकरी उनके दादा खानचंद रामनानी ने साल 1953 खोली थी, जब वे 1947 के विभाजन के दौरान भारत चले आये थे. उन्होंने बताया, '73 साल हो गए हैं, हमारे दादाजी ने इसका नाम कराची के नाम पर रखा था, क्योंकि वे विभाजन के बाद भारत आ गए थे. उन्होंने आगे कहा, 'हम मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी और प्रशासन के सीनियर अफसरों से अनुरोध करते हैं कि वे नाम में किसी भी तरह के बदलाव को रोकने में सहयोग करें, लोग पूरे शहर में बेकरी की दुकानों पर तिरंगा लगा रहे हैं, कृपया हमें सपोर्ट करें क्योंकि हम एक भारतीय ब्रांड हैं, पाकिस्तानी ब्रांड नहीं.

लोगों का मिल रहा सपोर्ट (Karachi Bakery Defends Its Name)

कराची बेकरी के मालिकों को लोगों का सपोर्ट मिल रहा है. इस पर एक ने लिखा है, 'कराची बेकरी के मालिक सिंधी हैं, जो विभाजन के बाद कराची से इंडिया आए थे, कृपया उन्हें परेशान ना करें'. दूसरे यूजर ने लिखा है, 'यह एक तरह की वाहियात हरकत है, सिंधी और पारसी विभाजन के बाद भारत आए थे, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिनका सरनेम कराचीवाला है, इसका मतलब यह नहीं कि तुम हमला करोगे'. बता दें, यह पहली बार नहीं है, जब कराची बेकरी को इस तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. साल 2019 में बेंगलुरु के इंदिरा नगर ब्रांच में भी नाम बदलने को लेकर बवाल किया गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें: सच का साथ दूंगा... पाकिस्तानी शख्स ने 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर कही बड़ी बात, जीत लिया हर हिंदुस्तानी का दिल

Advertisement

ये भी पढ़ें: विदेशी महिला के पास नहीं थे खुले पैसे, तो ऑटो ड्राइवर ने माफ कर दिया किराया, फिर जो हुआ, अच्छे कर्मों का फल ऐसे ही मिलता है

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
IND vs ENG 4th Test: Shubman Gill की कप्तानी में चूक, Pant की चोट, इंग्लैंड की विशाल लीड | Cricket
Topics mentioned in this article