यूं तो सोशल मीडिया पर हज़ारों तस्वीरें रोज़ वायरल होती ही रहती हैं. आज भी एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि एक जंगल में कई आर्मी के जवान छिपे हुए हैं. इसमें कुल 12 जवान छिपकर दुश्मनों को चकमा दे रहे हैं. ऐसे में आपको लगता है कि आपकी नज़रें पारखी हैं, तो आप छिपे हुए 12 जवानों को खोज निकालिए. आर चाहें तो पूरा वीकेंड आर्मी के जवानों को खोजने में निकाल सकते हैं.
तस्वीर देखें
इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर 2017 में The Army in London - HQ London District नाम के पेज से शेयर किया गया था. कई लोग आज तक इस चैलेंज को सॉल्व नहीं कर पाए हैं. अगर आपको लगता है कि इस चैलेंज को सॉल्व कर लेंगे तो आप इस तस्वीर में कुल 12 जवानों को खोज निकालिए.
क्या आपको कुछ मिला? अगर नहीं मिला तो परेशान ना हों, हम आपको इसका जवाब भी बता देंगे. यहां आपको हम एक तस्वीर दिखा रहे हैं, जिसमें छिपे हुए सभी जवान मिल जाएंगे.
लाल घेरे में मौजूद आर्मी के सभी जवान बहुत ही सावधानी से जंगल में छिपे हुए हैं. लोगों को बहुत ही मुश्किल से ये जवान मिले हैं. आप इस क्विज को अपने दोस्तों के साथ ज़रुर शेयर करें ताकि दिमागी कसरत हो जाए.