भयंकर सर्दी में घने कोहरे के बीच पटरियों पर ड्राइवर ने दौड़ाई ट्रेन, वायरल हुआ VIDEO

Northern Railway Shared Video: हाल ही में उत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें घने कोहरे को चीरते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस को पूरी रफ्तार से अपनी मंजिल की ओर आगे बढ़ते देखा जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Vande Bharat Express Viral Video: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में भयंकर सर्दी के बीच कोहरा भी काफी घना हो गया है, जिसके वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब देखने को मिल रहे हैं. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर, लोगों की जिंदगियों के साथ-साथ ट्रेनों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो उत्तर रेलवे के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें घने कोहरे को चीरते हुए वंदे भारत एक्सप्रेस पूरी रफ्तार से दौड़ती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

यूं तो वंदे भारत एक्सप्रेस को देश की पहली सेमी हाई स्पीड स्वदेशी ट्रेन होने का दर्जा मिला हुआ है, जो कि 150 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पटरियों पर दौड़ती है. हाल ही में वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर उत्तर रेलवे के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि, घने कोहरे के बीच से वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे को रेलवे ट्रैक पर अपनी रफ्तार में दौड़ते देखा जा सकता है. वीडियो में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल भी नहीं है, बावजूद इसके वंदे भारत एक्सप्रेस कोहरे की दीवार को चीरते हुए अपनी मंजिल की ओर तेजी से आगे बढ़ रही है. वीडियो में लोको पायलट को बड़ी ही सावधानी से रेलवे ट्रैक पर नजर बनाते देखा जा सकता है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस वीडियो को अब तक 6 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि सैंकड़ों लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'नए भारत की स्पीड.' 

वहीं वीडियो में ट्रेन को ले जा रहे लोको पायलट भी पूरी सावधानी बरतते हुए लगातार आगे की ओर नजर बनाए दिख रहे हैं. वीडियो देख चुके यूजर्स इस पर एक से बढ़कर एक रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा 'घने कोहरे में इतनी रफ्तार देख हैरान रह गया, नई तकनीक के इस्तेमाल को सलाम.'

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप का AI को लेकर मेगा ऐलान | देखिए ये रिपोर्ट