यूं हीं कोई माही नहीं बन जाता है, सेना की वर्दी में देश की सेवा कर रहे धोनी की तस्वीर वायरल

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे माही सेना की वर्दी में फब रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन आर्मी से काफी लगाव है. जब भी उन्हें क्रिकेट से मौका मिलता है वो देश के जवानों के बीच में चले जाते हैं. कई बार उन्हें इंडियन आर्मी की टीशर्ट में भी देखा गया है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा देश प्यार करता है. कैप्टन कूल माही का अंदाज़ अन्य खिलाड़ियों से बिल्कुल ही अलग है. हमेशा शांत रहते हैं, सबको सम्मान करते हैं. क्रिकेट में तो माही का कोई सानी नहीं है, उसके अलावा उनकी कई ऐसी बातें हैं, जिनके कारण वो सबसे अलग होते हैं. सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि महेंद्र सिंह धोनी सेना की वर्दी में एक सैनिक के साथ बैठे हुए हैं. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज़्यादा पसंद आ रही है

देखें तस्वीर

तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे माही सेना की वर्दी में फब रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी को इंडियन आर्मी से काफी लगाव है. जब भी उन्हें क्रिकेट से मौका मिलता है वो देश के जवानों के बीच में चले जाते हैं. कई बार उन्हें इंडियन आर्मी की टीशर्ट में भी देखा गया है. 

इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म NewsIADN पर शेयर किया गया है. इसे 60 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं इस तस्वीर पर 3 हज़ार से ज़्यादा रीट्वीट्स देखने को मिल रहे हैं. सैंकड़ों यूज़र्स ने इस ट्वीट पर कमेंट भी किया है. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- माही एक अनोखे खिलाड़ी हैं. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही शानदार और बेहतरीन तस्वीर है.

Advertisement

इस वीडियो को भी देख लीजिए- क्या है मेट गाला, इसमें जाने के सेलेब्स कितना करते हैं भुगतान ?

Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi क्या जेल जाएंगे, Sansad में धक्का मारने पर क्या सजा। ये हैं नियम। Pratap Sarang