हाथी के नवजात जुड़वा बच्चे अपनी मां के साथ पहली बार चलना सीख रहे थे, दुर्लभ Video ने जीता लोगों का दिल

दो नवजात हाथी के बच्चों का एक दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. क्लिप में जुड़वां बच्चे पहली बार चलना सीखते हुए दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हाथी के नवजात जुड़वा बच्चे अपनी मां के साथ पहली बार चलना सीख रहे थे

आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा द्वारा (IFS Officer Susanta Nanda) शेयर किया गया दो नवजात हाथी के बच्चों (Newborn Baby Elephant) का एक दिल छू लेने वाला वायरल वीडियो इंटरनेट पर लोगों का दिल जीत रहा है. क्लिप में जुड़वां बच्चों को पहली बार चलना सीखते हुए दिखाया गया है, लोगों का कहना है कि यह दृश्य दुर्लभ और अनमोल दोनों है.

वीडियो में जुड़वां हाथी के बच्चे अपनी मां के साथ नज़र आ रहे हैं, जो अपनी मां के मार्गदर्शन में अस्थायी रूप से अपने परिवेश का भ्रमण करते हैं. अपनी चंचल लड़खड़ाहट और छोटी-छोटी सूंडों के साथ, बच्चे अपना पहला अस्थिर लेकिन दृढ़ कदम उठाते हैं, एक अविस्मरणीय दृश्य जिसने दिलों को पिघला दिया है.

देखें Video:

इंटरनेट यूजर्स इस प्यारे वीडियो को पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. वीडियो को अबतक 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. हाथियों में जुड़वा बच्चों का जन्म अपेक्षाकृत असामान्य है, जो इस फुटेज को और भी खास बनाता है.
 

Featured Video Of The Day
Mirapur By-Election Clash: SHO ने क्यों तानी Pistol । Viral Video की Inside Story