2 दिन तक कोबरा और अजगर के बीच रही नवजात बच्ची, फिर जो हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं

फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों (Doctors) की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत ठीक है. बच्ची के जिंदा होने पर लोग इसलिए हैरानी जता रहे हैं क्योंकि जिस जगह पर वो मिली, उस क्षेत्र में कोबरा, अजगर सांप के अलावा कई खतरनाक जानवर पाए जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
फिलहाल स्वास्थ्य निगरानी के लिए बच्ची खाओ फनोम अस्पताल में भर्ती है.
नई दिल्ली:

भारत में एक बड़ी मशहूर कहावत है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोई. दरअसल ये कहावत उन लोगों पर एकदम सटीक बैठती है, जो बेहद खुशकिस्मत होते हैं. इन दिनों एक नवजात बच्ची ने इस कहावत को एक बार फिर से सही साबित कर दिया है. दरअसल थाईलैंड (Thailand) के जंगल से लोगों को एक नवजात बच्ची (Newborn Baby) मिली. जो कि करीब 48 घंटों से जंगल में अकेले ही पड़ी थी. 2 दिन तक खतरनाक जंगल में अकेले पड़े रहने के बाद भी नवजात जिंदा थी. 

एक रिपोर्ट के मुताबिक क्राबी प्रांत (Krabi Province) में स्थानीय लोग पेड़ों से रबर इकट्ठा करने के काम में लगे हुए थे, लेकिन तभी उन्होंने इस नवजात बच्ची को देखा. जो कि बिना कपड़ों के घने पेड़ों के बीच में हुई पड़ी थी. जब लोगों ने बच्ची को देखा तो उसके चेहरे पर खरोंच के कई निशान थे और साथ ही उसके शरीर पर कुछ कीड़े भी रेंग रहे थे. बच्ची को देख अंदाजा लगाया जा सकता था कि वो काफी समय इसी हालत में जंगल में पड़ी थी. इसके बाद लोगों ने फौरन पुलिस टीम और एम्बुलेंस को बुलाया.

इसके बाद बच्ची का ट्रीटमेंट शुरू किया गया. फिलहाल बच्ची को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है और उसकी हालत ठीक है. बच्ची के जिंदा होने पर लोग इसलिए हैरानी जता रहे हैं क्योंकि जिस जगह पर वो मिली, उस क्षेत्र में कोबरा, अजगर सांप के अलावा कई खतरनाक जानवर पाए जाते हैं. इतना ही नहीं दिन में उस जगह का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक का होता है. ऐसे में उस जगह से बच्ची का जिंदा मिलना किसी चमत्कार से कम नहीं है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: रेस्क्यू के वक्त 10वीं मंजिल से गिरी बिल्ली, मगर फिर भी बच गई जान...देखें वीडियो

फिलहाल से इस मामले में पुलिस की ओर से कहा गया कि हम बच्ची की मां का पता लगा रहे हैं और उसके खिलाफ मुकदमा भी चलाया जाएगा. कुछ लोगों के दावे के मुताबिक बच्ची दो दिनों से वहां थी, पूरी रात अकेली रहने के बाद भी वह बच गई. फिलहाल स्वास्थ्य निगरानी के लिए बच्ची खाओ फनोम अस्पताल (Khao Phanom Hospital) में भर्ती है. जहां डॉक्टर बच्ची की देखभाल कर रहे हैं.  इसके बाद बच्ची को क्राबी प्रांतीय (Krabi Provincial Administration) प्रशासन के पास ले जाया जाएगा. जिसके बाद उसे चाइल्ड केयर में रखा जाएगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Motorola Edge 50 Fusion, Vivo V50e भारत में हुआ लॉन्च | News of the Week | Gadgets 360 With TG