स्पेस में एस्ट्रोनॉट कर सकते हैं 16 बार नए साल का स्वागत, नासा ने बताई दिलचस्‍प वजह

New Year 2024: आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री कुल एक ही दिन में 16 बार नए साल को देख सकते हैं. अंतरिक्ष स्टेशन दिन में 16 बार पृथ्वी की परिक्रमा करता है यानी वहां रह रहे अंतरिक्ष यात्रियों के सामने 16 सूर्योदय और सूर्यास्त होते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
स्पेस स्टेशन पर अंतरिक्ष यात्री एक दिन में ही 16 बार मना सकते हैं नया साल, जानिए कैसे

Astronauts Experience New Year 16 times in Space: जैसे ही पूरी दुनिया ने नए साल (New Year 2023) का स्‍वागत किया. वैसे ही स्पेश में अंतरिक्ष यात्रियों ने अपने अनूठे तरीके से नए साल 2024 का वेलकम किया. क्या आपको पता है कि, आईएसएस पर अंतरिक्ष यात्री कुल एक ही दिन में 16 बार नए साल को देख सकते हैं. दरअसल, इसके पीछे की वजह है कि, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (International Space Station-ISS), जो कि बहुत तेजी से पृथ्वी के चारों ओर इसकी निर्बाध कक्षा में घूमता रहता है, जिसके चलते अंतरिक्ष यात्री 24 घंटे में सूर्योदय और सूर्यास्त दोनों की 16 घटनाओं को देखते हैं. 

नासा ने खोला राज

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन लगभग 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की गति के साथ हर 90 मिनट में धरती के चारों ओर एक चक्कर पूरा करता है. यह हालात एक ही दिन में अंतरिक्ष यात्रियों (Astronaut) को कई बार नए साल का स्वागत करने का अनूठा मौका देता है. इस पर नासा (NASA) का कहना है कि, 'अंतरिक्ष स्टेशन 24 घंटों में धरती के 16 चक्कर लगाता है. यही वजह है कि, अंतरिक्ष यात्री अपनी यात्रा में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त को देखते हैं.'

एक दिन में 16 बार पृथ्वी का चक्कर लगाते हैं एस्ट्रोनॉट

यूं तो पृथ्वी पर 12-घंटे रोशनी और 12-घंटे अंधेरा रहता है. अंतरिक्ष यात्री इसके विपरीत 45 मिनट दिन और उसके बाद 45 मिनट अंधेरे में रहते हैं. यह साइकिल दिन में 16 बार चलती है, जिसके चलते आईएसएए पर कुल 16 बार सूर्योदय और 16 बार सूर्यास्त होते हैं. जैसा कि सभी जानते हैं कि, यह अंतरिक्ष स्टेशन 15 देशों की पांच अंतरिक्ष एजेंसियों के बीच अंतरराष्ट्रीय साझेदारी का परिणाम है, जिन्होंने इसे संचालित करने के लिए हाथ मिलाया है. नासा के अनुसार, आम तौर पर सात चालक दल अंतरिक्ष स्टेशन पर रहते हैं और काम करते हैं, जो छह बेडरूम वाले घर से बड़ा होता है, लेकिन जब चालक दल को सौंपा जाता है, तो अंतरिक्ष स्टेशन पर और भी लोग हो सकते हैं.

Advertisement

2017 में अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पैगी व्हिटसन (US astronaut Peggy Whitson) ने स्टेशन पर सबसे अधिक समय 665 दिन या लगभग दो साल बिताने का रिकॉर्ड बनाया. पृथ्वी पर बार-बार दिन से रात का बदलाव हमें अप्राकृतिक लग सकता है, लेकिन यह अनोखी घटना अंतरिक्ष यात्रियों के लिए एक वरदान है जो दिन और रात के बीच निरंतर बदलाव का उपयोग करके विविध सूक्ष्म जीव विज्ञान और धातु विज्ञान प्रयोग कर सकते हैं. हालांकि, विचित्र यह ऐसी अंतर्दृष्टि प्रदान करता है जिसे पृथ्वी पर दोहराना संभव नहीं होगा.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Israel के PM Netanyahu ने भ्रष्टाचार के तीन मामलों में दी गवाही, खुद के बेक़सूर होने की दी दलील