मुंबई: 26/11 हमले के हीरो को खास सम्मान, तुकाराम ओंबले के नाम पर रखा गया मकड़ी की नई प्रजाति का नाम

मुंबई 26/11 हमले में अपने शरीर पर 23 गोलियां खाकर आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र में मिली मकड़ी (Spider Name) की एक नई प्रजाति का नाम रखा गया है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
मुंबई: 26/11 हमले के हीरो तुकाराम ओंबले को खास सम्मान
नई दिल्ली:

मुंबई में हुए (26/11) आतंकवादी हमले की गूंज अब तक लोगों के ज़हन में बरकरार है. इस हमले के पीछे सबसे खूंखार आतंकवादी अजमल कसाब (Ajmal Kasab) था, जिसे मुंबई पुलिस में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर रहे तुकाराम ओंबले (Tukaram Omble) ने जिंदा पकड़ कर यह साबित किया था कि असल जिंदगी में भी हीरो होते हैं. मुंबई 26/11 हमले में अपने शरीर पर 23 गोलियां खाकर आतंकी अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने में अहम भूमिका निभाने वाले तुकाराम ओंबले के सम्मान में महाराष्ट्र में मिली मकड़ी (Spider Name) की एक नई प्रजाति का नाम रखा गया है. मकड़ी का नाम आईसियस तुकारामी (Icius Tukarami) रखा गया है. विज्ञान के क्षेत्र के रिसर्चर्स ने उन्हें यह खास सम्मान दिया है.

इस बात की जानकारी देते हुए IFS ऑफिसर Parveen Kaswan ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "प्रकृति की काफी खोज अभी भी बाकी है और शहीद को सम्मान देने का यह एक अच्छा तरीका है. जंपिंग स्पाइडर की एक नई प्रजाति महाराष्ट्र से आईसियस तुकारामी को खोजा गया है. शोधकर्ताओं ने शहीद तुकाराम के नाम पर इसका नाम रखा है."

Advertisement

बता दें कि रिसर्चर्स को हाल ही में महाराष्ट्र में मकड़ी की दो प्रजातियां मिली हैं, जिनमें एक का नाम जेनेरा फिंटेला और दूसरी  का नाम तुकाराम ओंबले के नाम पर Icius Tukarami रखा गया है.

Advertisement

 PhD स्कोलर Dhruv Prajapati ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, "महाराष्ट्र, भारत से जंपिंग स्पाइडर की 2 नई प्रजातियों को पेश करने के लिए मेरे साथ जुड़ें. एक प्रजाति एएसआई तुकाराम ओंबले को समर्पित है, जिन्होंने आतंकी कसाब को 23 गोलियां खाकर जिंदा पकड़ा था."

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP News: शहर-शहर मंदिर, मस्जिद! Uttar Pradesh में सनातन के कितने निशान... कौन परेशान? | NDTV India