वायरल हुआ नेताजी सुभाष चंद्र बोस का 101 साल पुराना त्याग पत्र, जॉइनिंग के इतने समय बाद ही छोड़ दी थी सिविल सर्विस

सोशल मीडिया पर नेताजी की तमाम पुरानी तस्वीरें और किस्से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रही है, जो कि उनके भारतीय सिविल सेवा से दिए त्यागपत्र की कॉपी है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

Subhas Chandra Bose resignation letter: आज (23 जनवरी) देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मना रहा है और उन्हें नमन कर रहा है. 23 जनवरी 1897 के दिन ही देश की आजादी की लड़ाई में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली शख्सियत का जन्म हुआ. इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर नेताजी की तमाम पुरानी तस्वीरें और किस्से वायरल हो रहे हैं. इनमें से एक तस्वीर इन दिनों इंटरनेट पर हर किसी का ध्यान खींच रही है, जो कि उनके भारतीय सिविल सेवा से दिए त्यागपत्र की कॉपी है.

यहां देखें पोस्ट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस पोस्ट को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने अपने अकाउंट से शेयर किया है. पोस्ट शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '22 अप्रैल, 1921 को सुभाषचंद्र बोस ने स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए भारतीय सिविल सेवा से इस्तीफा दे दिया. एक बड़े मकसद के लिए. तब उनकी उम्र 24 साल थी. उनका असली त्यागपत्र. नेताजी को जयंती पर कोटि-कोटि नमन.' उनके इस पोस्ट को अब तक 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं.

Advertisement
Advertisement

देखा जा सकता है कि, यह इस्तीफा पत्र राज्य सचिव, एडविन मोंटागू को संबोधित करते हुए, 22 अप्रैल 1921 को लिखा गया. पत्र की पहली लाइन में लिखा है, मैं चाहता हूं कि मेरा नाम भारतीय सिविल सेवा में प्रोबेशनरी लिस्ट से हटा दिया जाए. इस त्यागपत्र में उन्होंने 100 पाउंड के भत्ते का भी जिक्र किया है और कहा कि वह अपना इस्तीफा स्वीकार होते ही भत्ते की रकम को भारत कार्यालय को वापस भेज देंगे. 

Advertisement

कहा जाता है कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने अपनी इच्छा के विरुद्ध जाकर सिविल सर्विस जॉइन की थी, क्योंकि उनके पिता चाहते थे कि वह सिविल सर्विस में जाएं, लेकिन अप्रैल 1921 में वह क्रांति की राह पर चल पड़े और स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल हो गए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
इंटरनेशनल स्कूलों का इतना क्रेज क्यों? देखिए ये EXCLUSIVE Report | NDTV India