भारत को गोल्ड मेडल दिलवाकर नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. जेवलिन थ्रो फाइनल (Javelin throw final) में भारत के भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है. पूरा हिन्दुस्तान को नीरज चोपड़ा ने गर्व का मौका दे दिया है. ओलंपिक में ऐसा कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बने. नीरज ने अपने पहले थ्रो में 87.03 मीटर दूर भाला फेंका है. नीरज से सभी को मेडल की उम्मीद थी. उन्होंने साबित भी कर दिया. सोशल मीडिया पर नीरज चोपड़ा को बधाइयां मिल रही हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा- नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है, बधाई!
गृहमंत्री अमित शाह ने नीरज की जीत पर लिखा कि ये गौरवमयी क्षण है.
प्रियंका गांधी ने भी नीरज चोपड़ा को बधाई दी
फिल्म निर्देशक अनुभव सिन्हा ने बधाई देते हुए कहा- क्या फेंकता है.
दलित नेता चंद्र शेखर आज़ाद ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी है.
क्रिकेट कमेंटेटर हर्ष भोगले ने कहा- आप पर गर्व है.
नीरज चोपड़ा ने पूरे हिन्दुस्तान का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया है. अपने खेल से प्रतिद्वंदियों को हराकर पूरे देश को खुश होने का मौका दिया है.