Nawazuddin Siddiqui ने मुंबई में बनाया अपने सपनों का आलीशान घर, बंग्ले का नाम 'नवाब' रखा

मुंबई को मायानगरी कहा जाता है. ये शहर कई लोगों की किस्मत को बदल देता है. किसी को करोड़पति तो किसी को रोड़पति बना देता है. यूं तो इस शहर में कई किरदार रहते हैं, मगर एक किरदार की कहानी बहुत ही शानदार है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

मुंबई को मायानगरी कहा जाता है. ये शहर कई लोगों की किस्मत को बदल देता है. किसी को करोड़पति तो किसी को रोड़पति बना देता है. यूं तो इस शहर में कई किरदार रहते हैं, मगर एक किरदार की कहानी बहुत ही शानदार है. इस किरदार का नाम है नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी. संघर्ष की पूरी कहानी अपने में समेटे हुए ये कलाकार आज अपनी बुलंदियों से आसमान छू रहा है. अपनी कला से दुनिया को झुका देने वाला ये कलाकार आज आसमान देख रहा है. दरअसल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने सपनों के शहर मेैं अपने सपनों का घर बनाया है. उस घर को अपने पिता को समर्पित करते हुए नवाब नाम रखा है.

आज पूरी दुनिया नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी के बारे में जानती है. नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी  ने कई अभिनेताओं को चुनौती दी है. अपनी कला से कई कलाकारों के लिए प्रेरणा बने भी हैं. इन्होंने मुंबई शहर में अपने सपनों का महल बनाया है. इस महल का नाम अपने पिता के नाम पर रखा है. 

Advertisement
Advertisement

नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने सोशल मीडिया के ज़रिए लोगों को अपने घर के बारे में जानकारी दी. लोग ख़ूब बधाई दे रहे हैं. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament Session: संसद में हुई धक्कामुक्की में घायल सांसदों से PM Modi ने की बात | Breaking News