Cyber जालसाजों का शिकार बना नवी मुंबई का व्यक्ति, 43 लाख रुपये से अधिक गंवाए

जालसाजों ने 'ऑनलाइन काम' के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर एक व्यक्ति से 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (fraud) कर ली. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
प्रतिकात्मक फोटो.

नवी मुंबई (Navi Mumbai) में जालसाजों ने 'ऑनलाइन काम' (online task) के नाम पर अधिक मुनाफे का लालच देकर एक 33 वर्षीय व्यक्ति से 43 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी (fraud) कर ली. पुलिस (police) ने सोमवार (Monday) को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि, जालसाजों ने कोपरखैरणे इलाके (Koparkhairane area) के निवासी से व्हाट्सऐप (Whatsapp) पर संपर्क किया और उन्हें ऑनलाइन काम से जुड़ी अंशकालिक नौकरी (part-time job involving online tasks) के जरिये अच्छे मुनाफे का लालच (earning big returns) दिया.

एक अधिकारी ने कहा कि, जालसाजों ने व्यक्ति से व्हाट्सएप पर संपर्क किया और कहा कि, अगर वह ऑनलाइन कार्यों से जुड़ी अंशकालिक नौकरी पूरी कर ले तो वह अच्छा पैसा कमा सकता है. प्राथमिकी के हवाले से उन्होंने कहा, 'अच्छे मुनाफे की उम्मीद में पीड़ित ने अलग-अलग बैंक खातों (bank accounts) में 43.45 लाख रुपये का भुगतान कर दिया, लेकिन उन्हें कभी कोई मुनाफा नहीं मिला,' उन्होंने बताया कि, भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मामला दर्ज (case was registered under section 420) कर लिया गया है. हालांकि, अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

बताया जा रहा है कि, 'ऑनलाइन काम' (online task fraud) देने के बहाने हो रही धोखाधड़ी में आमतौर पर पीड़ितों को वीडियो लाइक करने जैसा काम कराकर और उनका विश्वास जीतने के लिए शुरुआत में छोटे भुगतान करके फंसाया जाता है. बाद में पीड़ितों को बड़ा मुनाफा कमाने के लिए रुपये निवेश (invest money to earn big returns) करने का लालच दिया जाता.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE