प्रकृति में दिखा तिरंगा का शानदार नज़ारा, लोगों ने कहा- सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा!

भारत की पहचान तिरंगा है. इसे दिल से महसूस किया जा सकता है. देश की जब भी बात आती है, हमें तिरंगा का ख्याल आता है. इन तीन रंगों ने हमें एकता के सूत्र में पिरोया है, आपस में जोड़कर रखा है. दुनिया में हमारी पहचान इन्हीं तीन रंगों के कारण है.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भारत की पहचान तिरंगा है. इसे दिल से महसूस किया जा सकता है. देश की जब भी बात आती है, हमें तिरंगा का ख्याल आता है. इन तीन रंगों ने हमें एकता के सूत्र में पिरोया है, आपस में जोड़कर रखा है. दुनिया में हमारी पहचान इन्हीं तीन रंगों के कारण है. सोशल मीडिया पर तिरंगे की एक तस्वीर वायरल हो रही है. वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रकृति ने तीन रंगों को आपस में जोड़ रखा है. ऐसा लग रहा है कि ये हमारा अपना तिरंगा झंडा है. भारत सरकार ने इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे लोग बहुत ही ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

तस्वीर देखें

वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि कैसे प्रकृति ने खूबसूरत नज़ारा बना कर इसे तीन रंग का बना दिया. लोगों को ये तस्वीर बहुत ही ज्यादा पसंद आ रही है. इस तस्वीर को सोशल मीडिया पर अमृत महोत्सव नाम के पेज से शेयर किया गया है. इस तस्वीर के साथ एक कैप्शन भी लिखा गया है. कैप्शन में लिखा है- प्रकृति में रमा तिरंगा, हमारे लिए गर्व का पल है.

Advertisement

इस तस्वीर पर कई लोगों के कमेंट भी देखने को मिल सकते हैं. एक यूज़र ने कमेंट करके लिखा है- सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा. वहीं इस तस्वीर पर एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए  लिखा है- ये बहुत ही सुंदर चित्र है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
New Mexico Floods: ख़तरनाक सैलाब…न्यू मैक्सिको में हाहाकार, हुई भारी तबाही | News Headquarter
Topics mentioned in this article