सोशल मीडिया पर हमेशा कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. अक्सर देखा जाता है कि सोशल मीडिया पर जानवरों के वीडियो वायरल होते रहते हैं. आज भी एक वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया के यूज़र्स कमेंट्स की बौछार करने लगे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
देखें वायरल वीडियो
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राष्ट्रीय पशु बाघ नेशनल हाइवे पर नज़र आ रहा है. सड़क पर वो बिल्कुल दबंग की तरह नज़र आ रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बाघ अचानक से सड़क किनारे आता है और एक छलांग के साथ सड़क पार कर जाता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.
इस वायरल वीडियो को सुशांत नंदा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो को 44 हज़ार से ज़्यादा लोगों ने देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई कमेंट्स देखने को मिले हैं. सोशल मीडिया पर इस वीडियो पर लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.