अंतरिक्ष में न जाने कितनी ही चीजें घूम रही हैं. हर साल साइंटिस्ट बहुत सी चीजों का अध्ययन करते हैं और आसान भाषा में उसे आम लोगों को समझाने की कोशिश करते हैं. इसके बावजूद इस असीम संसार में ऐसा कुछ छूट ही जाता है या नजर आता है जो चौंकाने वाला होता है. नासा (NASA) की ताजा तस्वीरें भी कुछ ऐसी हैं. जो देखने में किसी को क्यूट लग सकती हैं तो किसी को अमेजिंग लग सकती हैं. वैसे तो ये तस्वीरें अंतरिक्ष की ही हैं. लेकिन जो आकार उनमें नजर आ रहा है, वो हैरान करने वाला है. यही वजह हो सकती है कि खुद नासा ने भी इन तस्वीरों को दिलचस्प तरीके से शेयर किया है और उसके डिटेल भी बताए हैं.
अंतरिक्ष में पेंगुइन और अंडा
नासा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उसमें कुछ अजीब से आकार की आकृति नजर आ रही है. दोनों आकृति नीले रंग की है. एक आकृति जो अंडे के शेप की है उसमें कुछ और नजर नहीं आ रहा. लेकिन दूसरा शेप जो थोड़ा बड़ा भी है, उसके भीतर लाल और गुलाबी रंग के शेप्स और चमक दिख रही है. खुद नासा ने इसके बाद जो पिक शेयर की है. उसमें इन पर कुछ और लाइन ड्रॉ करते इन्हें पेंगुइन और अंडे के आकार का बताया है. नासा ने अंडे के आकार की गैलेक्सी पर सिंपल आउटलाइन की है. जबकि दूसरी बड़ी गैलेक्सी पर आंख और पर भी बनाया है. जो इसे बिलकुल पेंगुइन जैसा दिखा रही है.
पेंगुइन और अंडे का रहस्य
इस तस्वीर के बारे में नासा ने बताया कि इन्हें Spitzer और नासा हबल स्पेस टेलिस्कोप से खींचा गया है. ये गैलेक्सी पृथ्वी से, एंड्रोमेडा गैलेक्सी से भी दस गुना ज्यादा की दूरी पर स्थित है. इसमें जो पेंगुइन जैसा हिस्सा है वो किसी फोर्स की वजह से खिंचा हुआ है. जिसमें गैस और कुछ स्टार्स भी नजर आ रहे हैं. जबकि अंडे जैसा हिस्सा सामान्य रूप से स्थित सितारों की वजह से एकदम स्मूथ नजर आ रहा है. नासा ने ये भी अनुमान लगाया है कि समय के साथ साथ ये दोनों गैलेक्सी एक दूसरे के नजदीक आ जाएंगी और एक हो जाएंगी.