क्या आपको पता है असल में कैसा दिखता है शनि ग्रह, NASA ने शेयर की होश उड़ाने वाली तस्वीर

हाल ही में नासा ने शनि और चंद्रमा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर यह खूबसूरत तस्वीर जमकर वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
नासा ने शेयर की शनि और चंद्रमा की खूबसूरत तस्वीर, सोशल मीडिया पर निहारते रह गए लोग

Stunning Image Of Saturn And Its Moon By NASA: नासा अक्सर अंतरिक्ष से चौंकाने वाले वीडियो और तस्वीरें साझा करता रहता है, जो लोगों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. हर तस्वीर के साथ ही नासा उससे जुड़ी जानकारियां भी सोशल मीडिया पर अपडेट करता रहता है. हाल ही में नासा ने शनि और उसके चंद्रमा की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. सोशल मीडिया पर इस ग्रह और उसके चांद की तस्वीर वायरल हो रही है.

तस्वीर में दिख रहा शनि और उसका चंद्रमा

वायरल तस्वीर में शनि का एक हिस्सा, उसके छल्ले और कुछ दूरी पर मौजूद उसका चंद्रमा दिख रहा है. यह तस्वीर कैसिनी अंतरिक्ष यान द्वारा लगभग 576,000 मील (927,000 किमी) से खींची गई थी. कैसिनी अंतरिक्ष यान ने वायुमंडल, मैग्नेटोस्फीयर, चंद्रमाओं और छल्लों का अध्ययन करते हुए यह तस्वीर ली थी. पोस्ट के कैप्शन में नासा ने तस्वीर की डिटेल्स डाली है. नासा ने लिखा, ‘शनि के छल्ले एक कोण पर दिखाई देते हैं, जो ग्रह की पीली सतह पर एक पतली रेखा बनाते हैं, जो ऊपर दाईं ओर अंतरिक्ष के कालेपन की ओर बढ़ती है. रिंग के नीचे चंद्रमा मीमास ग्रह के करीब एक छोटे बिंदु के रूप में दिखाई देता है.'

यहां देखें पोस्ट

Advertisement

सोशल मीडिया पर शेयर होने के बाद से इसे अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट भी शेयर किए हैं. एक यूजर ने लिखा, 'रिंग्स बहुत पतली लग रही हैं.' वहीं दूसरे ने लिखा, ‘शनि की बहुत सुंदर तस्वीर, वाह.' वहीं तीसरे ने कमेंट किया, ‘यह बहुत सुंदर है! इस तस्वीर को हमारे साथ साझा करने के लिए धन्यवाद.'

Advertisement

ये भी देखें- 'बवाल' की स्क्रीनिंग में तमन्ना की मुस्कुराहट ने बिखेरा जलवा

Featured Video Of The Day
Donald Trump के आने के बाद कितनी बदलेगी दुनिया? | America | US Politics