NASA ने शेयर कीं Whirlpool Galaxy के दो अलग-अलग पहलुओं को दिखाने वाली तस्वीरें, देखकर आप भी कहेंगे ‘अद्भुत’

नासा ने हाल में व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy) की कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
NASA ने शेयर कीं Whirlpool Galaxy के दो अलग-अलग पहलुओं को दिखाने वाली तस्वीरें

अगर आप सोशल मीडिया पर अक्सर नासा (NASA) द्वारा शेयर किए अद्भुत वीडियो और फोटो खोजते रहते हैं और इनमें आपको बेहद दिलचस्पी है. तो हाल ही में नासा द्वारा शेयर की गईं ये तस्वीरें आपको जरूर पसंद आएंगी. नासा ने हाल में व्हर्लपूल गैलेक्सी (Whirlpool Galaxy) की कुछ शानदार फोटोज शेयर की हैं, जिन्हें देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

अंतरिक्ष एजेंसी ने इंस्टाग्राम पर हबल टेलीस्कोप द्वारा कैप्चर की गई आकाशगंगा की दो तस्वीरें शेयर की हैं. जिनमें से एक आकाशगंगा के "सुंदर घुमावदार भुजाओं और गुलाबी सितारा बनाने वाले क्षेत्रों" को दर्शाता है. दूसरी तस्वीर इसकी कंकाल धूल संरचना दिखाती है.

नासा द्वारा शेयर की गई अविश्वसनीय तस्वीरों को देखने के लिए पोस्ट पर एक नज़र डालें. ये तस्वीरें आपको जरूर हैरान कर देंगी.

देखें Photos:

एक दिन पहले पोस्ट किए जाने के बाद से, पोस्ट को अबतक लगभग 1 लाख लाइक्स मिले हैं. लोग इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. कई लोगों ने नासा द्वारा श्यर की गई खूबसूरत तस्वीरों की काफी तारीफ की है. एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, "वाह, यह बहुत अच्छा है." दूसरे ने लिखा, "अद्भुत."